24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी की मोटर चोरी, आदर्श स्टेडियम में प्याऊ बंद

आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद करती है प्याऊ का संचालन

less than 1 minute read
Google source verification
Steal,water motor

Steal of water motor in adarsh stadium barmer

बाड़मेर. थार में लगातार बढती गर्मी आमजन के लिए आफत बनती जा रही है। गर्मी में प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह लोगों की ओर से ठंडे पानी के कैंपर रखकर व प्याऊ का संचालन कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ शहर के आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद की ओर से संचालित पानी की प्याऊ इसलिए बंद है कि यहां से पानी की मोटर चोरी हो गई। परिषद ने नई मोटर लगाने में रूचि नहीं दिखाई। ऐसे में यहां से लोगों को प्यासा ही लौटना पड़ता है।

सैकड़ों लोग आते है स्टेडियम
स्टेडियम में बने खेल मैदान में सुबह से शाम तक सैकड़ों महिला-पुरूष व बच्चे टहलने-खेलने के लिए आते है। गर्मी के चलते पानी की अधिक जरूरत रहती है। ऐसे में यहां प्याऊ बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस प्याऊ से स्टेडियम के कार्मिक भी प्यास बुझाते थे।

नहीं लग रही नई मोटर
स्टेडियम में प्याऊ में लगी पानी की मोटर कुछ दिन पहले चोरी हो गई । बिना मोटर के टंकी में पानी नहीं चढ रहा है। संंबंधित कर्मचारियों ने नगर परिषद को इसकी सूचना भेज दी। गत 7 अप्रेल को मोटर चोरी होने के बाद अभी तक नई मोटर लगाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई । शहर के आदर्श स्टेडियम में नगर परिषद की ओर से संचालित पानी की प्याऊ इसलिए बंद है कि यहां से पानी की मोटर चोरी हो गई। परिषद ने नई मोटर लगाने में रूचि नहीं दिखाई। ऐसे में यहां से लोगों को प्यासा ही लौटना पड़ता है ।

स्टेडियम में टहलने के लिए आते है, यहां प्याऊ बंद होने से पीने के पीने की समस्या हो जाती है- कला खां

सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग यहां आते है। गर्मी के मौसम में यहां प्याऊ बंद होने से परेशानी है।- सवाईसिंह