
Student union elections
बाड़मेर. छात्रसंघ चुनाव के नामांकन वापसी के बाद शहर की पीजी कॉलेज व एमबीसी में स्थिति स्पष्ट हो गई है। पीजी में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। वहीं गल्र्स में दो प्रत्याशी होने से सीधी फाइट होगी। एनएसयूआई व एबीवीपी अब जीतने पर पूरा जोर लगा रही है। दोनों की कोशिश है कि पूरा पैनल जीते। चुनाव के चलते गुरुवार को नाम वापसी का दौर चला। पीजी कॉलेज में पुलिस की सख्ती के चलते नाम वापसी के दौरान शांति बनी रही।
कैम्पस में छात्र कम पुलिस ज्यादा
वैसे छात्रसंघ चुनाव में कैम्पस में विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ता है और नामांकन वापसी पर तो जैसे रैला ही हो। लेकिन पीजी कॉलेज में ऐसा कुछ नहीं था। कैम्पस में गुरुवार सुबह से ही परिसर में पुलिसकर्मी अधिक और छात्र कम नजर आ रहे थे। कुछ छात्र जरूर कॉलेज के बाहर आसपास एकत्रित थे। लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी।
बिना परिचय पत्र प्रवेश नहीं
कैम्पस में जाने वालों छात्रों की गेट पर ही जांच की गई। बिना परिचय पत्र के किसी को भी परिसर में पुलिस व कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश नहीं दिया। इसके चलते कई छात्रों को निराशा हाथ लगी। पुलिस भी काफी सख्त नजर आई।
कुछ देर मान-मनोव्वल
नाम वापसी में कैम्पस के बाहर एकत्रित छात्रों से छात्रनेता मान-मनोव्वल करते रहे। कुछ को मनाकर कैम्पस में ले जाते हुए भी नजर आए। लेकिन गेट पर जाते ही पुलिस छात्रों को समूह में भीतर जाने से रोक रही थी। इस दौरान जिसे नाम वापस लेना था, उन्हीं को ही जाने दिया गया।
पीजी कॉलेज
अध्यक्ष पद: डूंगराराम एनएसयूआई, गजेन्द्रसिंह एबीवीपी, किशनाराम व बजरंग सियाग निर्दलीय
उपाध्यक्ष पद: विनोद कुमार मेहरा एनएसयूआई, कुलदीप कुमार एबीवीपी, विशनलाल व शिवराम निर्दलीय
महासचिव पद: दीनाराम एनएसयूआई, राहुल कुमार एबीवीपी, तेजाराम व भूराराम निर्दलीय तथा टीकमसिंह ने एबीवीपी को समर्थन दिया।
संयुक्त सचिव पद : अलफ खां एनएसयूआई, गेनाराम एबीपीपी व प्रवीण चौधरी निर्दलीय
महिला महाविद्यालय
अध्यक्ष पद: योगिता जैन एनएसयूआई, तनुजा एबीवीपी
उपाध्यक्ष पद: नीलम राठौड़ एनएसयूआई, चंद्रा एबीवीपी
महासचिव पद: जीतू चौधरी एनएसयूआई, अंतरी एबीवीपी
संयुक्त सचिव पद: धर्मी एनएसयूआई, आरती एबीवीपी
नाम वापसी के बाद लगाए नारे
महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान प्रमुख दल के प्रत्याशियों ने अन्य प्रत्याशियों से मान मनोव्वल कर नाम वापसी करवाई। इसके बाद छात्राओं ने परिसर से बाहर आकर जिंदाबाद के नारे लगाए। महाविद्यालय में छात्राओं के अलावा अन्य के प्रवेश पर पूर्ण रोक थी। पुलिस का पुख्ता प्रबंध था।
Published on:
25 Aug 2017 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
