6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : राजस्थान में MLA प्रियंका चौधरी के नाम पर क्यों गरमा रहा माहौल? सामने आई ये बड़ी वजह

MLA Dr Priyanka Choudhary Latest News : बाड़मेर विधानसभा सीट से विधायक डॉ प्रियंका चौधरी का नाम एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, उन्हीं के नाम को लेकर रविवार को एक कॉलेज में माहौल गरमा गया था।

2 min read
Google source verification
students protest video in support of mla priyanka choudhary in barmer

इस बीच कई घंटाें तक माहौल गर्माया रहा। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यमंत्री के के विश्नोई कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।


राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज बाड़मेर में वार्षिकोत्सव में मंत्री के के विश्नोई, चौहटन के विधायक आदूराम मेघवाल व अन्य को आमंत्रित किया था। इस सूची में स्थानीय विधायक प्रियंका चौधरी का नाम नहीं था। ऐसे में प्रियंका चौधरी के समर्थन में उतरे छात्र सुबह कॉलेज पहुंच गए और मुख्यद्वार के आगे प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर यहां पुलिस जाब्ता तैनात था।

ये भी पढ़ें : अचानक फिर से चर्चा में क्यों हैं BJP नेता सतीश पूनिया? सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये Video


इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोका जाने लगा। इस पर पुलिस और छात्र आमने-सामने हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग प्रांरभ करते हुए लाठीचार्ज शुरू कर दिया । छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो विरोध में प्रदर्शनकारियां ने पथराव करना शुरू कर दिया। लाठीचार्ज में एक छात्र को चोट आई तो पुलिस कर्मी को भी चोट आई । कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए। जवाब में पुलिस ने आंसूगैस छोड़ी।


चौहटन विधायक की गाड़ी जब कॉलेज के गेट पर पहुंची तो छात्र उसके आगे बैठ गए तथा नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस लाठीचार्ज में एक छात्र के सिर में चोट लग गई। इस पर छात्र और उग्र हो गए। वे घायल छात्र को लेकर गेट पर ही धरना देने लगे। कुछ देर बाद उसे अस्पताल पहुुंचाया गया।


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य की पत्नी भाजपा में राजनीति में है और उनके कहने पर स्थानीय विधायक को नहीं बुलाया गया। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी सहित अन्य नेताओं को नहीं बुलाने पर भी ऐतराज जताया।

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट ने CM भजन लाल से कर डाली ये 'डिमांड', सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल


मंत्री के के विश्नोई भी प्रदर्शन के दौरान यहां पहुंचे। वे गाड़ी से उतरकर विद्यार्थियों के बीच में आए। ज्यादा देर तक बात नहीं हो पाई और वे रवाना हो गए।

सुबह 11 बजे से देरशाम तक विद्यार्थी प्रदर्शन करते रहे। अंदर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम जारी रहा। कार्यक्रम के बाद में बताया जाता है कि सुरक्षा के बीच में अतिथियों को रवाना किया गया।


घटना की निंदा करती हूँ मैं इस घटना की निंदा करती हूं। विद्यार्थी शांतिपूवर्क प्रदर्शन कर रहे थे जो उनका हक है। कॉलेज प्रशासन व पुलिस को उनसे बात कर उनकी मांगे सुननी चाहिए थे। इस तरह लाठीचार्ज करने की नौबत कहां पर आई। छात्र चोटिल हुए है। पुलिस व कॉलेज प्रशासन का यह कृत्य निंदनीय है। इस तरह के हालात बनाना गलत है। मैं दिन में बाहर थी। रात को अस्पताल पहुंची छात्रों से मिली हूं।- डा. प्रियंका चौधरी, विधायक बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग