
Take inspiration from Chaudhary Charan Singh's simplicity
बाड़मेर. चौधरी चरणसिंह किसान, दलित, मजदूर और गरीबों के मसीहा थे। युवा वर्ग को उनकी सादगी, सरलता और सच्चाई का अनुसरण करना चाहिए। यह बात पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की 117 वीं जयंती पर सोमवार को किसान छात्रावास में आयोजित समारोह में संस्था अध्यक्ष बलवंतसिंह चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि चौधरी हमेशा ईमानदारी, मेहनत और अनुशासन के साथ रहे।
संस्थान सचिव डालूराम चौधरी ने कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने का सपना देखा था। उन्होंने चौधरी के गुणों से प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों को भी मेहनत कर आगे बढऩा चाहिए। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी ने कहा कि भारत की 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है।
भारत के विकास का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है। धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी, डाईट प्राचार्य खेताराम चौधरी, कुम्भाराम आर्य किसान फांउडेशन जिलाध्यक्ष तारा चौधरी, किसान नेता हरिराम, रणवीरसिंह भादू, उपाध्यक्ष लक्ष्मणराम, छात्रा चुन्नी, प्रमिला, पवन माचरा, रूणेश, बांकाराम सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर व्यवस्थापिका अमृतकौर, सोनाराम जाट, जोगाराम सारण, हुकमाराम पोटलिया, दिलीप थोरी, रामलाल सियाग, मूलाराम, डॉ. पूराराम जाखड़, बलदेव सारण, शंकरलाल धतरवाल, रमेश कुमार, ललीत सऊ सहित कई जने मौजूद रहे। संचालन ममता, ज्योति व रमेश मिर्धा ने किया।
और इधर...
किसान दिवस के रूप में मनाई चौधरी चरणसिंह की जयंती
बाड़मेर. चौहटन स्थानीय बलदेवराम मिर्धा किसान छात्रावास एवं किसान महिला शिक्षण संस्थान में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जुंझाराम चौधरी ने चौधरी चरणसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से सीख लेने का आह्वान किया। चौधरी चरणसिंह के किसान हितों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर हनुमानाराम गोदारा, व्यवस्थापक विशनाराम भादू, बालिका छात्रावास वार्डन नवली चौधरी, साजनराम हुड्डा, हुकमाराम जाखड़, मोबताराम सांई, दिनेश विश्नोई, जगुराम डेलू, इनायत खान, रामाराम जाखड़ उपस्थित रहे।
Published on:
24 Dec 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
