6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

- ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र में स्थायीकरण व बजट आवंटन की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers submit memorandum to collector, warning of movement

Teachers submit memorandum to collector, warning of movement

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कलक्टर, सीईओ जिला परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन देकर समाधान करने की मांग की। समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

संघ के जिलाध्यक्ष देरावरसिंह चौधरी ने ज्ञापन में बताया कि शिक्षकों की लम्बे समय से मांगे लम्बित हैं, अधिकारी समाधान नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि परिवीक्षा काल पूर्ण कर चुके 2012, 2013 व 2016 में नियुक्त शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं किया गया है, जिस पर उन्हें एक नियत मानदेय ही मिल रहा है।

वहीं, उन्होंने

संशोधित परिणाम के कारण काल्पनिक लाभ देने, अधिशेष एवं अप्रदर्शित शिक्षकों को काउंसलिंग से पदस्थापित करने, एमडीएम एवं दूध की राशि दीपावली से पहले जमा कराने, शिक्षकों के बकाया वेतन, एरियर का भुगतान करने, एसीपी परीक्षा अवकाश स्वीकृति करने आदि की मांगें भी रखीं।

इससे पहले महावीर पार्क में संघ की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी सहित कई नेताओ ने संबोधित किया और शिक्षकों की लम्बित समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

इस दौरान रूखमणाराम सियाग, चुतराराम, चूनाराम प्रजापत, खेताराम माचरा, मोहनसिंह माचरा, रमेश मिर्धा, भेराराम भाखर, मनोहर जाखड़, लीना गांठे, शेराराम, दुर्गाराम हुड्डा, दमाराम मिडल उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग