
Thar began to heat, para Reached 39
बाड़मेर. थार का रेगिस्तान अभी से तपना लगा है। मार्च माह में पारा चढऩे लगा है और आंधियों का दौर भी शुरू हो गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।
गर्मी का दौर थार में शुरू हो गया है। दिन का पारा पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से 36 डिग्री चल रहा पारा अब 38 डिग्री को पार कर चुका है। इसके चलते दिन में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो रही है। तेज धूप अब असहनीय हो गई है। गर्मी अब पसीना छुड़ाने लगी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक असर
थार के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का असर बढ़ गया है। हालांकि रात्रि में राहत जरूर मिल रही है। लेकिन दिन में खेत में काम करने वालों के गर्मी पसीने छुड़ा रही है। लोग धूप से बचने के लिए पेड़ों की शरण में नजर आने लगे हैं। आंधी का दौर भी शुरू होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है।
गर्मी का दौर थार में शुरू हो गया है। दिन का पारा पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से 36 डिग्री चल रहा पारा अब 38 डिग्री को पार कर चुका है। इसके चलते दिन में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो रही है। तेज धूप अब असहनीय हो गई है। गर्मी अब पसीना छुड़ाने लगी है।
इस तरह बढ़ा पारा
मार्च अधिकतम तापमान
8 35.4
9 37.1
10 37.8
11 37.4
12 38.4
थार का रेगिस्तान अभी से तपना लगा है। मार्च माह में पारा चढऩे लगा है और आंधियों का दौर भी शुरू हो गया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी का असर बढ़ गया है। हालांकि रात्रि में राहत जरूर मिल रही है। लेकिन दिन में खेत में काम करने वालों के गर्मी पसीने छुड़ा रही है। तेज धूप अब असहनीय हो गई है। गर्मी अब पसीना छुड़ाने लगी है।
Published on:
14 Mar 2018 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
