
बस पर बैठकर कर रहे थे सफर, फिर हुआ कुछ एेसा कि...मची चीख-पुकार, पढि़ए पूरा समाचार
बालोतरा. क्षेत्र के सिणली गांव में सोमवार को ओवरलोड बस पलटने से एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, वहीं 18 यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया गया। दुर्घटना के वक्त डेढ़ दर्जन यात्री बस की छत पर बैठे थे। 12 घायलों का राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
सिणली गांव की सरहद में सोमवार शाम करीब 4.30 बजे तिलवाड़ा मार्ग पर एक निजी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार आदाराम पुत्र सवाराम देवासी निवासी डंडाली की बस के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई। 18 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर वृत्ताधिकारी विक्रमसिंह भाटी, हैड कांस्टेबल करनाराम गोदारा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों से उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल लाए। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र वर्मा जाप्ते के साथ राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंच घायलों का उपचार शुरू करवाया। 18 घायलों में से तीन गंभीर को जोधपुर रैफर किया । बस दुर्घटना की जानकारी पर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बस की छत पर सवार थे लोग- बालोतरा से सिणली, डंडाली, नौसर होते हुए बायतु की तरफ जाने वाली मिनी बस में क्षमता से कई गुना अधिक यात्री भरे हुए थे। बस संचालक ने करीब डेढ दर्जन यात्रियों को बस की छत पर बैठा रखा था। जैसे ही बस पलटी तो कई यात्री दूर गिर गए तो कई सड़क पर गिर गए। दो यात्री बस के नीचे दब गए।
ये हुए घायल- गोपाराम गवारिया, हरखू देवी, कमला देवी व जतना कंवर निवासी सिणली, मोहनलाल मेघवाल, सोनाराम मेघवाल व गजाराम मेघवाल निवासी तिलवाड़ा, पुरखाराम देवासी, तुलछाराम देवासी व देराजराम देवासी निवासी राणेरी, हरीश जाट निवासी चवा, तगाराम सुथार निवासी डंडाली, मेलाराम भील व खेताराम भील निवासी सणपा, लाधू देवी व डालूराम जाट निवासी वजावास घायल हो गए। इनमें से मोहनलाल, गोपाराम व लाधूदेवी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया।
मामला दर्ज, बस जब्त- बस दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर फरार हो गया। मृतक के रिश्तेदार भीखाराम देवासी निवासी डंडाली ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज करवाया। घटना के बाद पुलिस ने बस को जसोल चौकी में खड़ा करवा जब्त की।
Published on:
29 Oct 2018 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
