26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां गई थी मुख्यमंत्री, वहां पहुंचे मानवेन्द्र, पढ़ि़ए पूरा समाचार

कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

2 min read
Google source verification
जहां गई थी मुख्यमंत्री, वहां पहुंचे मानवेन्द्र, पढ़ि़ए पूरा समाचार

जहां गई थी मुख्यमंत्री, वहां पहुंचे मानवेन्द्र, पढ़ि़ए पूरा समाचार


बाड़मेर. बाड़मेर के दौरे पर कुछ दिन पहले आई मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने जिन तीर्थ स्थलों पर शीश नवाया था, उन चार स्थानों पर वसुंधराराजे के धुरविरोधी मानवेन्द्रसिंह भी कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार बाड़मेर आगमन पर पहुंचे। हालांकि उनका दौरा लम्बा था, लेकिन मानवेन्द्र ने नागाणाराय मंदिर के साथ वसुंधराराजे के दौरे में शामिल माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल, ब्रह्मधाम आसोतरा, जैन तीर्थ नाकोड़ा और लूम्बनाथ का धूणा में भी धोक लगाई।

बालोतरा. शहर व क्षेत्र में रविवार को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह जसोल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार आने पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मानवेन्द्रसिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी चित्रासिंह भी मौजूद रही।

रविवार शाम करीब 4 बजे मानवेन्द्रसिंह व चित्रासिंह वाहनों के काफिले के साथ बालोतरा में पचपदरा रोड स्थित एक होटल पहुंचे। यहां पर बजरंग पालीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने 51 किलो की फूल माला से स्वागत किया। इसके बाद पुराना बस स्टैण्ड स्थित कांग्रेस कार्यालय में मानवेन्द्रसिंह ने महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए। मानवेन्द्र ने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों की तैयारी में जोर-शोर से जुट जाएं। जनता ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का अटल इरादा बना लिया है। कार्यकर्ता कांग्रेस की नीतियों को आम आदमी तक पहुंचाएं। कांग्रेस विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी। पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मुख्य धुरी है। कार्यकर्ता संगठित रहकर पार्टी को मजबूती दें। बजरंग पालीवाल ने स्वागत भाषण में कहा कि जसोल परिवार के कांग्रेस में सम्मिलित होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। देरावरसिंह पंवार व रफीक कुरैशी ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कई जनों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, जिनका जिलाध्यक्ष फतेह खान ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोपाराम मेघवाल, अध्यक्ष भगवतसिंह जसोल, नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष तिलाराम गोदारा आदि मौजूद थे। हाउसिंग बोर्ड फांटा स्थित हनुमान मंदिर में मानवेंद्रसिंह ने दर्शन किए। जहां लोगों ने उनका स्वागत किया।
पचपदरा. नागाणाराय होटल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मानवेन्द्रसिंह का साफा-माला पहना स्वागत किया। मानवेंद्रसिंह ने हाड़ौती व कोटा की सभाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस बहुत ही मजबूत स्थिति में है। जैसा प्रेम मुझे राहुल गांधी के आवास पर मिला, वैसा ही प्रेम यहां भी मिल रहा है। समर्थकों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने की बात कही। नगर कांगे्रस कमेटी के धनराज खारवाल, गायत्री जागरवाल, गुमानसिंह वेदरलाई, पूनाराम गोदारा, उत्तम एन. कांकरिया, पीरसिंह वेदरलाई, सुखराम प्रजापत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। संचालन एडवोकेट महेश खारवाल ने किया।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग