29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर-बालोतरा शहर में लॉकडाउन का कल होगा आखिरी दिन

बाड़मेर के दस वार्ड क्षेत्र तथा बालोतरा के 4 वार्ड एरिया में लगाया था कफ्र्यू जहां पर बढ़ा संक्रमण वहां लगा था लॉकडाउन

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर-बालोतरा शहर में लॉकडाउन का आज आखिरी दिन, कल होगा अनलॉक

बाड़मेर-बालोतरा शहर में लॉकडाउन का आज आखिरी दिन, कल होगा अनलॉक

बाड़मेर। जिले के बाड़मेर एवं बालोतरा शहरों में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अत्यधिक संक्रमण वाले चयनित स्थानों पर सात अगस्त से लगा लॉकडाउन गुरुवार रात 12 बजे समाप्त हो जाएगा। संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया कफ्र्यू खुलने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
घर यहां, पार्किंग कहीं और
लॉकडाउन के कारण गलियों को बल्लियों से बंद कर देने से वाहनों को घरों तक नहीं ले जा पाते हैं। अब लोगों को शुक्रवार से पूरी तरह से राहत मिल जाएगी। बल्लियां हटाने पर वाहनों को लोग लेकर घरों तक जा सकेंगे।
जहां पर बढ़ा संक्रमण वहां लगा था लॉकडाउन
बाड़मेर व बालोतरा के अलग-अलग क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया था। इन क्षेत्रों में कोविड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू लगा दिया था।
यहां से आज रात हटेगा लॉकडाउन
बाड़मेर शहर
-वार्ड 2, 3 एवं 4 में तनसिंह सर्कल से पनघट रोड होते हुए हनुमान मंदिर तक
-वार्ड 7 में आचार्यों का वास
-वार्ड 10 में रोहिडा पाड़ा रोड से सामुदायिक भवन तक
-वार्ड 11 में जैन न्याति नोहरा से चौहटन रोड रेलवे फाटक तक
-वार्ड 32 में स्टेशन रोड को छोड़कर वार्ड का दक्षिण भाग तथा
-वार्ड 48, 49 एवं 50 बेरियों का वास
बालोतरा शहर
-वार्ड 7 में सुरेंद्र जैन वाली संपूर्ण गली एवं सुंदर कॉम्पलेक्स
-वार्ड 11 में मनावत पान भंडार व महावीर वाचनालय से लेकर संपूर्ण नयापुरा
-वार्ड 16 में वेस्ट इंडिया कूरियर से लेकर नबदेश्वर महादेव मंदिर तक, लखमी चंद जैन के मकान से लेकर रेलवे लाइन तक संपूर्ण गली व डागा हॉस्पिटल की पूरी गली
-वार्ड 30 में समदड़ी रोड से माली समाज भवन वाली की पूरी गली एवं रणवीर चौक की संपूर्ण गली तक
---------------------