29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में एक ही सार्वजनिक शौचालय, वो भी गंदगी से अटा

- ग्राम पंचायत की स्वच्छ भारत अभियान के प्रति बेरुखी- ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर

2 min read
Google source verification
 लोगों ने इसका दरवाजा भी चुरा लिया

लोगों ने इसका दरवाजा भी चुरा लिया

कल्याणपुर पत्रिका. स्वच्छ भारत कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर लोगों को जागरुक कर रहा है, लेकिन खुद इसको लेकर उदासीन ही है। इसके चलते कस्बे का एक मात्र सार्वजनिक शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। इसकी देखरेख व नियमित सफाईनहीं करने से यह गंदगी से अटा हुआ है। हरदम आती दुर्गंध पर लोग इसका उपयोग नहीं करते हैं। स्थिति यह है कि लोगों ने इसका दरवाजा भी चुरा लिया। एेसे में कोई इसका उपयोग करे भी तो कैसे। इस पर हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। शौचालय के पास बस स्टैण्ड, उप तहसील, पंचायत समिति, सहकारी समिति कार्यालय होने के साथ बड़ा बाजार है। एेसे में यहां सार्वजनिक शौचालय की जरूरत है, लेकिन ग्राम पंचायत की बेपरवाही के चलते लोगों को सुविधा नहीं मिल रही।

स्वच्छ भारत की पोल खोल रहा सार्वजनिक शौचालय

- ग्राम पंचायत नहीं दे रही ध्यान

मायलावास. एक तरफ जहां ग्राम पंचायत स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर घर-घर शौचालय बनाने की बात कह रही है तो दूसरी ओर खुद ही इसकी धज्जियां भी उड़ा रही है। इसका उदाहरण है गांव का सार्वजनिक शौचालय। होना तो यह चाहिए कि खुद ग्राम पंचायत इसको साफ रखा लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाए, लेकिन यहां तो गंदगी का आलम है। एेसे में गांव वाले भी ग्राम पंचायत की बात को गंभीरता से ले तो कैसे?

गांव के चौराहे पर बड़ा बाजार है, जिसमें एक सौ से अधिक दुकानें होने व यहां बसों के ठहराव से बड़ी संख्या में खरीदार व यात्री यहां आते-जाते हंै। इसे लेकर कई वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत ने यहां सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया था, जिससे की आमजन, खरीदारों व व्यापारियों को अच्छी सुविधा मिले। ग्राम पंचायत के इसकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने से यह गंदगी से अटा पड़ा है। महिनों तक सफाईनहीं की जाती है। इससे फैलने वाली दुर्गंध पर अधिकांश जने इसका उपयोग तक नहीं करते हंै। खुले में मूत्र विसर्जन करते हैं। दुर्गंध से माहौल दूषित हो रहा है। इससे आमजन व व्यापारियों को हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। परेशान ग्रामीण व व्यापारी ग्राम पंचायत को समस्या से अवगत भी करवाते हैं, लेकिन पंचायत प्रशासन कोईध्यान नहीं दे रहा है। इससे इनमें रोष है।

सफाई पर नहीं ध्यान-
सार्वजनिक शौचालय गंदगी से भरा हुआ है। बदूब से इसके पास खड़ा रहना मुश्किल होता है। ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाया, लेकिन सफाईनहीं करवाई।

भरत कुमार
जल्दी ही करवाएं सफाई- शौचालय सफाई के लिए सफाईकर्मियों को कहा है। इसकी सफाई प्राथमिकता की करवाई जाएगी।-

घेवरचंद सुंदेशा,
सरपंच मायलावास