17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेटअप से पहले ही सूची हो गई अपसेट, पहले विभाग अड़ा फिर प्रक्रिया की स्थगित ?

- तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल द्वितीय की जारी सूची में कम वरीयता सूची के शिक्षकों के नाम किए शामिल

2 min read
Google source verification
शिक्षा विभाग में गड़बड़झाला

शिक्षा विभाग में गड़बड़झाला


बाड़मेर. शिक्षा विभाग में गड़बड़झाला कैसे होता है, इसका उदाहरण सेटअप परिवर्तन में देखने को मिला। प्राथमिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा की सेटअप परिवर्तन की सूची ही सेटअप थी, क्योंकि इसमें वरीयता को ताक में रखा गया था। मामले को लेकर पत्रिका दो दिन से पड़ताल में जुटी रही, पहले तो अधिकारी यह मानने को ही तैयार नहीं थे कि नियम ताक में रखे गए हैं, जब सूची को संशय होने लगा तो बुधवार देर रात अपरिहार्य कारण बताते हुए गुरुवार से होने वाली काउंसलिग को ही स्थगित कर दिया। इधर, प्रभावित शिक्षक और शिक्षक संघों ने भी इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सरकार के आदेश वरीयता के अनुसार चयन के हैं, लेकिन यहां तो कम वरीयता वाले ही सीनियर बन गए। विशेषज्ञों के अनुसार चयन का आधार 6डी का नियम है, जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि चयन वरीयता के आधार पर होना चाहिए, लेकिन विभाग ने वरीयता की जगह ज्वाइनिंग डेट को आधार बना दिया। गौरतलब है कि सरकार ने जिले के प्राथमिक शिक्षा के 101 अध्यापक विज्ञान संकाय के तहत गणित विषय के माध्यमिक शिक्षा भेजने के लिए 101 की चयन सूची जारी की है।
सूची में गड़बड़झाला

राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के तहत तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय के शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा में भेजने के लिए चयन सूची जारी की है। इस सूची में 101 नाम हैं, जिसमें से एक नाम 2010 में चयनित व शेष 2012 के चयनित शिक्षकों के हैं। सूची में गड़बड़ाला नजर आ रहा है। नियमानुसार चयन का आधार 2012 की चयन सूची का वरीयता क्रमांक होना चाहिए, लेकिन यहां एेसा नहीं किया गया। बतौर उदाहरण वरीयता में 55वें स्थान पर चयनित अभ्यर्थी वरीयता सूची में 246वें नम्बर पर था, इसी प्रकार 71 नम्बर पर चयनित 264, 86 क्रमांक का अभ्यर्थी 108, 88 का चयनित 138 तथा वरीयता सूची में 101 पर चिह्नित अभ्यर्थी का शिक्षक चयन वरीयता सूची में 738वां स्थान है। दूसरी ओर शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 की चयन सूची में वरीयता क्रमांक 68 पर चयनित अभ्यर्थी का सूची में नाम ही नहीं है।
क्या है सेटअप परिवर्तन

सरकार ने प्रदेश के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहली से दसवी तक की कक्षाएं संचालित करने का निर्णय किया हुआ है। इसके तहत पहली से पांचवीं और छठीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्राथमिक शिक्षा से वरीयता के आधार पर शिक्षकों का चयन कर माध्यमिक शिक्षा में भेजा जाता है। यह प्रक्रिया सेटअप परिर्वतन के तहत आती है। पिछले तीन-चार साल से यह प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय के लिए तृतीय श्रेणी लेवल द्वितीय को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
स्पष्ट निर्देश- 6डी में में स्पष्ट निर्देश है कि चयन सूची के अनुसार चयन होना चाहिए। वरीयता सूची के आधार पर चयन होता है, कहीं भी ज्वाइनिंग डेट का जिक्र नहीं है।- मोहनलाल खत्री्र सेवानिवृत्त ओए शिक्षा विभाग

वरीयता अनुसार ही चयन, पता करवाता हूं- चयन का आधार वरीयता सूची के अनुसार ही होना चाहिए। मैं पता करवाता हूं कि क्या हुआ है।
- गोपालसिंह सोढ़ा, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग