
बाड़मेर। जिले के बायतु के बांदरा गांव में बुधवार दोपहर बाद झोंपे में लगी आग से तीन मासूम जिंदा जल गए। जब तक आग बुझाई तब तक तीनों के शव कंकाल में बदए गए। दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार घर के पास बने झोंपड़े में दो बालिकाएं और एक बालक तीनों खेल रहे थे। अचानक झोंपे में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर वहां से निकल रहे कुछ बच्चे चिल्लाए तो लोगों को पता चला और बचाव के लिए ग्रामीण दौड़े।
पानी डालकर आग को बुझाया गया, तब तक तीनों जिंदा जल गए। झोंपे के प्रवेश द्वार पर आग लगने के कारण बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। नागाणा पुलिस के अनुसार घास से बने छपरे में लगी आग बहुत भीषण थी।
जब तक बुझाने की कोशिश की गई, झोंपड़ा जलकर राख हो गया। हादसे में स्वरूपी (4) पुत्री हाकमसिंह निवासी सांसियों की बस्ती बांदरा तथा हिंगोलसिंह निवासी मीठड़ा के दो साल के पुत्र अशोक तथा सात वर्षीय बेटी रुकमा की मौत हो गई।
Published on:
08 Feb 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
