20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसाः झोंपे में आग, मासूम भाई-बहन सहित तीन बच्चे जिंदा जले

जिले के बायतु के बांदरा गांव में बुधवार दोपहर बाद झोंपे में लगी आग से तीन मासूम जिंदा जल गए। जब तक आग बुझाई तब तक तीनों के शव कंकाल में बदए गए। दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Three children burnt alive in barmer

बाड़मेर। जिले के बायतु के बांदरा गांव में बुधवार दोपहर बाद झोंपे में लगी आग से तीन मासूम जिंदा जल गए। जब तक आग बुझाई तब तक तीनों के शव कंकाल में बदए गए। दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया।

जानकारी के अनुसार घर के पास बने झोंपड़े में दो बालिकाएं और एक बालक तीनों खेल रहे थे। अचानक झोंपे में आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर वहां से निकल रहे कुछ बच्चे चिल्लाए तो लोगों को पता चला और बचाव के लिए ग्रामीण दौड़े।

यह भी पढ़ें : मातम में बदली खुशियां : सड़क हादसे में दम्पती की मौत, रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे

पानी डालकर आग को बुझाया गया, तब तक तीनों जिंदा जल गए। झोंपे के प्रवेश द्वार पर आग लगने के कारण बच्चे बाहर नहीं निकल पाए। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। नागाणा पुलिस के अनुसार घास से बने छपरे में लगी आग बहुत भीषण थी।

जब तक बुझाने की कोशिश की गई, झोंपड़ा जलकर राख हो गया। हादसे में स्वरूपी (4) पुत्री हाकमसिंह निवासी सांसियों की बस्ती बांदरा तथा हिंगोलसिंह निवासी मीठड़ा के दो साल के पुत्र अशोक तथा सात वर्षीय बेटी रुकमा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Rajasthan budget 2023: बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकता है फ्री बिजली का दायरा