scriptएक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान | Two brothers living in Barmer district donated 170 bighas of land for cattle. | Patrika News
बाड़मेर

एक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान

Big Donation foe cattle: राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले दोनो भाई खेत सिंह और भीमसिंह हैं। अच्छी बात ये भी है कि दोनो ही भाईयों का परिवार इस फैसले से खुश है।

बाड़मेरAug 13, 2024 / 03:58 pm

JAYANT SHARMA

Great Donation: राजस्थान में ही नहीं देश के लगभग सभी हिस्सों में जमीन – जायदाद के लिए परिवार में ही हत्याएं हो जाना आम बात है। जमीन दान देना तो दूर की बात है। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में रहने वाले दो भाईयों ने पांच लाख गज से भी ज्यादा यानी करीब 171 बीघा जमीन गोचर के लिए दान कर दी है। इसके दस्तावेज प्रशासनिक अफसरों को सौंप दिए हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि जमीन उपजाऊ है। राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले दोनो भाई खेत सिंह और भीमसिंह हैं। अच्छी बात ये भी है कि दोनो ही भाईयों का परिवार इस फैसले से खुश है।
यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी के करोड़ों भक्तों के लिए दिल्ली से आई Good News, सरकार ने मान ली ये महत्वपूर्ण मांग

दरअसल बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित मगरा गांव में रहने वाले दो भाईयों ने अपनी खातेदारी जमीन का एक बड़ा हिस्सा दान किया है। जमीन से संबधित तमाम दस्तावेज पिछले दिनों गडरारोड उपखण्ड अधिकारी अनिल जैन को सौंप दिए हैं। दोनो भाईयों ने अपील की है कि जमीन को सिर्फ गोचर के लिए ही काम में लिया जाए, इस पर किसी तरह का निर्माण या अतिक्रमण ना हो…..। अनिल जैन ने दोनो भाईयों को आश्वस्त किया है कि जमीन को सिर्फ गोचर के काम में ही लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः आसमानी आफत ने ले ली मां और दो साल की बिटिया की जान, आधी रात बाद हुआ धमाका

तहसीदार सुरेश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत मगरा में रहने वाले संगत िंसह के दो बेटों ने गोचर के लिए जमीन दी है। दोनो भाईयों की जमीन आपस में मिली हुई है। इसी में से दोनो ने 171 बीघा जमीन दी है। जमीन की जमाबंदी और अन्य दस्तावेज जमा करा दिए हैं। इस जमीन को अब गोचर के लिए काम में लिया जाएगा। दोनो भाईयों का प्रशासनिक स्तर पर सम्मान किया गया है।

Hindi News/ Barmer / एक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान

ट्रेंडिंग वीडियो