
बाड़मेर। जिले के बायतु कस्बे में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें एक महिला पर जेसीबी मशीन चढ़ाने की कोशिश की गई। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के खेमा बाबा कॉलोनी में दो पक्षों के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने मौके पर बने बाड़े को हटाने के लिए जेसीबी चलवा दी। दूसरे पक्ष की महिला ने इसका विरोध करते हुए जेसीबी को रोका। इस दौरान तनातनी हो गई और महिलाएं आपस में भिड़ गईं। पूरा घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे है। वायरल एक वीडियो में महिला जेसीबी के सामने आ गई। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद भी महिला मुकाबला करती रही। लोगों के साथ ही जेसीबी चला रहे चालक का डंडा लेकर मुकाबला करने की कोशिश की।
इस पूरे मामले में जांच अधिकारी उप अधीक्षक जग्गू राम मीणा ने बताया कि 13 नवंबर को प्लॉट विवाद के चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। आपसी मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। बायतु थाने में प्रकरण दर्ज कर दिया गया है। मौका मुआयना कर दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
Published on:
18 Nov 2021 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
