25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल बाद अब समदड़ी में बनेगा तहसील भवन

- 1.75 करोड़ रुपए होंगे व्यय

2 min read
Google source verification
tehsil building samdari

tehsil building samdari

बालोतरा.
समदड़ी में बजट स्वीकृति के दो वर्ष बाद अब तहसील भवन निर्माण का अटका कार्य प्रारंभ होगा। जिला प्रशासन के वर्तमान में संचालित तहसील कार्यालय परिसर में ही इसके निर्माण की स्वीकृति जारी करने पर यह संभव होगा।

पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार ने गत विधान सभा चुनाव से पूर्व समदड़ी में तहसील कार्यालय स्वीकृत किया था। इस पर कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित भू अभिलेख कार्यालय में तहसील कार्यालय शुरू किया गया। तब से आज दिन तक यहां पर ही तहसील कार्यालय संचालित हो रहा है। भवन नाकाफी होने पर कामकाज को लेकर हर दिन अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर प्रदेश सरकार ने भवन निर्माण को लेकर दो वर्ष पूर्व 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया था, लेकिन जमीन अभाव में आज दिन तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। तहसील प्रशासन ने जिला प्रशासन को भवन निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया भी, लेकिन प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने इसे स्वीकृत नहीं किया।

दो मंजिला होगा तहसील भवन- जानकारी अनुसार वर्तमान समय में भू अभिलेख कार्यालय में जहां तहसील कार्यालय संचालित हो रहा है। सरकारी जमीन के अभाव में जिला प्रशासन ने यहां तहसील भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की है। तहसील भवन निर्माण के लिए 200 गुणा 60 फीट लंबाई व चौड़ाई में जमीन चाहिए। उक्त स्थान पर जमीन पर्याप्त है। इस पर निर्माण को लेकर टेण्डर जारी कर दिए गए हैं। भूतल में तहसीलदार कोर्ट, तहसीलदार चेम्बर, निजी सहायक कक्ष, रेकर्ड रूम, कार्यालय, स्टोर कक्ष, स्वागत कक्ष, स्थापना कक्ष, कानूनगो कक्ष, लिटिजेंटस कक्ष का व प्रथम मंजिल पर नायब तहसीलदार कोर्ट, फोटो स्टेट कॉपी कक्ष, स्टेशनरी स्टोर, रेवेन्यू क्लर्क कक्ष, रसोई, बैठक हाल, कम्प्यूटर कक्ष, टीआए कक्ष, एटीआरए कक्ष, रसद कक्ष का निर्माण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेण्डर जारी किए है। शीघ ही निविदा खोली जाएगी। करीब एक माह बाद शुरू होने वाला कार्य पर एक वर्ष में भवन बनकर तैयार होगा।

बनेगा नया भवन, टेंडर जारी-

तहसील कार्यालय वर्तमान में जहां संचालित हो रहा है। वहीं पर नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए टेण्डर जारी कर दिए गए हैं। शीघ्र ही कार्य शुरु किया जाएगा।

वीरचंद सोनी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग