
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र के झांफली कल्ला ग्राम पंचायत राजस्व ग्राम नागणासर निवासी एक व्यक्ति के साथ सुवाला निवासी दस जनों के योजनाबद्ध तरीके से हमला करते हुए नाक को चोटिल किया। पुलिस के अनुसार मदनसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत निवासी नागणासर (झांपली कल्ला) ने मामले में बताया कि उसकी चचेरी बहन की सगाई को लेकर सुवाला निवासी कुछ व्यक्तियों के साथ नाराजगी चल रही थी। जिन्होंने पूर्व में उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी थी।
पुलिस को सूचना देने पर उन्हें पाबंद करवाया गया था। बुधवार सुबह करीब 6 बजे उसके चाचा कमलसिंह पुत्र डूंगरसिंह शौच के लिए घर से बाहर गए। वहां पर पूर्व में घात लगाकर बैठे चुतरसिंह पुत्र दीपसिंह, हुकमसिंह पुत्र भोमसिंह, सुरसिंह पुत्र रायसिंह, प्रभूसिंह पुत्र दीपसिंह, रेवन्तसिंह पुत्र भोमसिंह, शैतानसिंह पुत्र आम्बसिंह, कस्तुरसिंह पुत्र भोमसिंह, मांगसिंह पुत्र डाउसिंह, सोहनसिंह पुत्र सुरसिंह निवासी सुवाला व तगसिंह वाटेयाडा निवासी जसे का गांव हथियारों से लैस होकर कस्तुरसिंह पुत्र भोमसिंह की गाड़ी में सवार होकर आए और कमलसिंह पर जान से मारने की नियत से हमला किया। जिससे कमलसिंह के पूरे शरीर पर गंभीर चोटे आने के साथ नाक चोटिल किया। जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दरअसल झांफली कल्ला निवासी एक परिवार की दो बेटियों का रिश्ता एक ही घर में हो रखा था। इसमें से एक विवाह के बाद ससुराल जा रही थी। इसकी कुछ समय पहले ससुराल में मौत हो गई। इसके बाद दूसरी युवती की सगाई परिजनों ने तोड़ दी। इससे नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने बुधवार को खेत जा रहे युवती के चाचा पर हमला कर उसकी नाक काट दी। इसके बाद शिव थाने में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
11 Aug 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
