
victim lodged a case against in-laws of the woman's police station
बाड़मेर. दहेज प्रताडऩा व सामूहिक बलात्कार के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आहत पीडि़ता रविवार को आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर चढ़ गई।
इस बीच आसपास के लोगों ने ट्रैक पर बैठी महिला को नीचे उतार कर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
पुलिस के अनुसार विवाहिता ने 4 जनवरी को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया कि पति, ससुर, जेठ व देवर दहेज के प्रताडि़त कर मारपीट करते है। आरोप था कि पति ने जबरदस्ती गर्भवात करवा दिया।
पीडि़ता ने आरोप लगाया था कि देवर व जेठ ने सामूहिक बलात्कार किया। महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच डिप्टी धन्नापुरी को सौंप दी।
डिप्टी ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल करवाने के लिए कहा गया, लेकिन नहीं करवाया। उसके बाद मजिस्टे्रट के सामने पेश हुई, पुलिस बयानों में राजीनामा करने की बात कहीं। लेकिन फिर मनमुटाव हुआ तो मुख्यमंत्री कार्यालय में पेश हुई। पुलिस ने बोर्ड से मेडिकल करवाया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
विवाहिता रविवार को शहर के महावीर पार्क के पीछे की तरफ रेल ट्रैक पर चढ़ गई। कुछ ही समय में ट्रेन आने वाली थी। इसी बीच स्थानीय लोगों की महिला पर नजर पड़ी तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली थाना प्रभारी रामप्रतापसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घटना के बाद जांच अधिकारी डिप्टी ने पीडि़ता के बयान दर्ज किए।
Published on:
24 Feb 2020 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
