6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं किसी से डरने वाली नहीं, पुलिस क्या पुलिस के काकोजी आ जाए, VIRAL VIDEO में महिला दे रही पुलिस को चुनौती

वाला है। एक तरफ जहां सीमावर्ती इलाके की युवा पीढ़ी स्मैक जैसे नशे में डूबकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। दूसरी तरफ, महिला का यह वीडियो तस्करी और नशे को प्रोत्साहित करने जैसा है।

2 min read
Google source verification
Viral Video Of Barmer Women Giving Challenge to Police

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक महिला का वीडियो खासा चर्चा में है। यह हैरान-परेशान करने वाला तो है ही, पुलिस को भी चुनौती देने वाला है। एक तरफ जहां सीमावर्ती इलाके की युवा पीढ़ी स्मैक जैसे नशे में डूबकर अपना जीवन बर्बाद कर रही है। दूसरी तरफ, महिला का यह वीडियो तस्करी और नशे को प्रोत्साहित करने जैसा है। वीडियो में वह महिला खुले आम खुद को तस्कर बताते हुए सिस्टम को चुनौती दे रही है। यह वीडियो मंगलवार को बाड़मेर पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस अब इस महिला के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वीडिया में महिला हिंदी और मारवाड़ी दोनों भाषा में बोल रही है। वह खुद का नाम कमला चौधरी बताती है। पुलिस के अनुसार वह बायतू क्षेत्र की निवासी है तथा वर्तमान में जैसलमेर में रहती है।

यह भी पढ़ें : viral video...churu murder news: बीच सड़क युवक की बेरहमी से पिटाई, मौत

वीडियो का मजमून:
'मैं किसी से डरने वाली नहीं, पुलिस क्या पुलिस के काकोजी आ जाए. मैं आज चित्तौड़गढ़ जरूर जाऊंला। यों तो मैं 10 दिन पहले एक गाड़ी भरकर दूध और डोडा पोस्त ल्याई थी, वह खत्म हो गया है। ज्यादा से ज्यादा 4-5 कट्टे बचे हुए हैं। कमला राजस्थानी तस्कर...।

'पुलिस वाले भाई लोगों का धन्यवाद देना चाहती हूं। जिंदगी तो झंड है फिर भी घमंड है। मेरे पास अमल-डोडा जरूर है। पुलिस वाले वर्दी पहनकर आएं और डोडा-अमल ले जाएं। वे भी मेरे भाई है दोस्त है। मैं खुद तीन तोला अमल-डोडा लेती हूं। खाती हूं....पीती हूं....। कमला जावै ला चित्तौड़...धन्यवाद।

मामला दर्ज कर रहे:
कमला चौधरी नामक महिला का वीडियो सामने आया है। वह खुद को तस्कर बता रही है। इसके खिलाफ कुछ दिन पूर्व एससीएसटी का भी एक मामला दर्ज हुआ था। वीडिया को लेकर भी मामला दर्ज कर रहे हैं।
आनंदसिंह राजपुरोहित, सीओ, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग