
बाड़मेर। राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कुछ जगहों पर पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और इनमें राजस्थान के जिले शामिल न हों, ऐसा संभव नहीं है। अप्रैल महीने में ही राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जयपुर समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। जब कोई व्यक्ति राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में गर्मी से परेशान हो जाता है, तो वह पानी सहित ठंडे पेय पदार्थ पीकर खुद को प्रभावित होने से बचाता है, लेकिन सोचिए जब अन्य जीव-जंतु पानी के बिना रेगिस्तानी इलाकों में भटकते हैं और घंटों प्यास से पीड़ित होते हैं। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति उस जीव की प्यास बुझाता है तो पानी पिलाने वाले और पीने वाले दोनों को ही सुकून मिलता है। ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के रेगिस्तान से सामने आया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में एक शख्स बिना किसी डर के कोबरा जैसे खतरनाक सांप को पानी पिला रहा है और प्यासा कोबरा बड़े आराम से अपनी प्यास बुझा रहा है। 23 सेकेंड के वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, ऐसा दावा किया जा रहा है कि वीडियो राजस्थान के रेेगिस्तान इलाके का है। वीडियो में एक युवक पानी के एक बर्तन से खतरनाक कोबरा को पानी पिला रहा है और कोबरा भी बड़े ही सुकून के साथ पानी पी रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोगों ने कमेंट कर पानी पिलाने वाले शख्स की तारीफ की है। एक यूजर्स ने लिखा कि, पुण्य कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।जिस इंसान ने पुण्य कार्य किया है वह पुण्य उस इंसान को मुसीबत से हमेशा दूर ही रखता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई पानी आप पीला रहे हो डर मुझे लग रहा है।
Published on:
25 Apr 2024 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
