
समदड़ी बाड़मेर@ पत्रिका. गरीब एवं श्रमिक वर्ग को सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन के गेहूं समय पर नहीं मिल पा रहे है । राशन वितरण की साइट का सर्वर नहीं चलने से ऐसी समस्या सामने आ रही है जो उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है । पिछले करीब एक पखवाड़े से सर्वर के यही हालात चलने से राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को बार-बार राशन दुकान के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वहीं दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग राशन के चक्कर में उचित मूल्य दुकानों पर दिनभर इंतजार कर रहे हैं जिस पर उनकी मजदूरी छूट रही है तो राशन भी नहीं मिल रहा।
दुकानों पर लगती भीड़
राशन लेने के लिए सुबह से ही राशन की दुकानों पर उपभोक्ताओं की भीड़ जुटने लग जाती है । राशन पहले लेने की होड़ सी लगी रहती है । आस पास के गांवो से भी श्रमिक वर्ग राशन लेने दुकान पर पहुंचते हैं लेकिन वहां पर सर्वर नहीं चलने से उन्हे कई घंटों तक सर्वर प्रारम्भ होने का इंतजार करना पड़ रहा है । कई बार तो दिनभर सर्वर नहीं चलता ऐसे में उन्हे बिना राशन लिए घर लौटना पड़ता है । पिछले एक पखवाड़े से सर्वर के हालात ऐसे ही बने हुए है जिसमें सुधार नहीं होने से राशन डीलरों में रोष है ।
मजदूरी प्रभावित
श्रमिक वर्ग अपनी दैनिक मजदूरी छोड़कर राशन लेने पहुंचते। सर्वर बंद रहने से उन्हे बार बार राशन दुकान के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, ऐसे में वे दूसरी जगह अपनी दैनिक मजदूरी नहीं कर पाते इससे उन्हें नुकसान हो रहा है । महिलाएं अपना घरेलू कामकाज छोड़ राशन लेने जाती है उनका घरेलू कार्य प्रभावित हो रहा है । बामसीन में राशन की दुकान पर उपभोक्ताओं को सर्वर के चालू होने का इंतजार करते देखा गया । यहां पर करीब 850 उपभोक्ता है । यहां पर पिछले एक पखवाड़े से सर्वर डाउन चल रहा है।
राशन लेने दुकान पर जाते है तो सर्वर बंद मिलता है इससे राशन समय पर नहीं मिल पाता। सर्वर नहीं चलने से राशन को लेकर बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। - हवलीदेवी उपभोक्ता
बामसीन में राशन की दुकान पर पिछले एक पखवाड़े से सर्वर डाउन रहने से उपभोक्ता परेशान है । उन्हें समय पर राशन नहीं मिला पाता।- मीरादेवी उपसरपंच, बामसीन
दैनिक मजदूरी छोड़कर पांच किलोमीटर दूर बामसीन राशन लेने जाते हैं , सर्वर बंद रहने से राशन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।- तलाराम देवलियारी
एक पखवाड़े से मशीन काम नहीं कर रही है । गांवों से उपभोक्ता आते हैं उन्हें सर्वर चालू होने का इंतजार करना पड़ रहा है । दिनभर में मुश्किल से आठ दस को राशन वितरण कर पा रहे हैं। समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवा रखा है। - रिखबचंद मेहता, अध्यक्ष राशन डीलर संघ
Published on:
13 Nov 2022 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
