
Water supply after five days closing
- पांच दिन के क्लोजर के बाद जलापूर्ति होगी सुचारू
बालोतरा. शहर में पांच दिन से बंद मीठा पानी की आपूर्ति शुक्रवार को फिर से शुरू होने की उम्मीद है। परियोजना पेयजल लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त होने पर इसे दुरुस्त कर गुरुवार को पोकरण से पानी छोड़ा गया। इस पर सब कुछ सही रहने पर शुक्रवार को बालोतरा में पानी पहुंचने की संभावना है।
पोकरण-फलसूण्ड- बालोतरा पेयजल लाइन 18 नवम्बर को कई जगह से क्षतिग्रस्त हुई थी। इस पर इसे ठीक करने को लेकर परियोजना अधिकारियों ने क्लोजर लिया था और 48 घंटों में लाइन दुरुस्त कर फिर से आपूर्ति शुरू करने का दावा किया , लेकिन 96 घंटे तक भी क्षतिग्रस्त लाइन शुरू नहीं हो पाई।
गुुरुवार को कार्य पूरा होने पर सुबह फिर से पेयजल आपूर्ति शुरू की गई। इस पर शाम पांच बजे तक पोकरण से 20 किलोमीटर दूर स्वामी की ढाणी तक पानी पहुंचा था। उम्मीद लगाई जा रही है कि सब कुछ ठीक ठाक रहने पर शुक्रवार को बालोतरा पानी पहुंचेगा। इस छठे दिन शहर में फिर से मीठा पानी की आपूर्ति शुरू होगी।
पेयजल लाइन दुरुस्त, होगी जलापूर्ति -
पोकरण-बालोतरा पेयजल लाइन जहां से क्षतिग्रस्त हुई थी, उसे ठीक कर गुुरुवार को पानी की आपूर्ति फिर से शुरू की गई। शुक्रवार को बालोतरा पानी पहुंचने की पूरी संभावना है। इसके बाद पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाएगी।
- बी.एल. मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग बालोतरा

Updated on:
23 Nov 2018 07:06 pm
Published on:
23 Nov 2018 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
