scriptथार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री | weater update | Patrika News
बाड़मेर

थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री

पिछले चार दिनों में रात का तापमान करीब 6 डिग्री से अधिक गिरा है। अब सर्द हवा का दौर भी शुरू हो गया। वहीं सुबह धुंध भी छाई रही। धूप भी सुबह साढ़े आठ बजे बाद ही निकल पाई।

बाड़मेरNov 15, 2023 / 01:07 pm

Mahendra Trivedi

थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री

थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री

थार में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। रात का पारा 2 डिग्री की गिरावट के साथ 15.2 पर आ गया। सुबह तेज सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। बाद में धूप निकलने पर राहत मिली। हालांकि दिन का तापमान अभी रात के पारे से दोगुना चल रहा है। ऐसे में रात में तेज सर्दी का असर और दिन में राहत मिली हुई है।

बाड़मेर में दिवाली से मौसम में तेजी से बदलाव आया है। पिछले चार दिनों में रात का तापमान करीब 6 डिग्री से अधिक गिरा है। अब सर्द हवा का दौर भी शुरू हो गया। वहीं सुबह धुंध भी छाई रही। धूप भी सुबह साढ़े आठ बजे बाद ही निकल पाई।
सामान्य से नीचे आया तापमान
रात और दिन का पारा सामान्य से नीचे आया है। न्यूनतम और अधिकतम में एक-एक डिग्री की कमी बुधवार को दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में दिन के पारे में भी और कमी के संकेत दिए है। वही रात का पारा चार दिनों में 10 डिग्री तक नीचे जा सकता है।

Hindi News / Barmer / थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो