8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपासÓ का बजट कब होगा पासÓ…

- यातायात व्यवस्था सुधार के लिए जरूरी है यह मार्ग

2 min read
Google source verification
लेट-लतीफी के चलते इसका निर्माण समय पर पूरा होता नजर नहीं आता।

लेट-लतीफी के चलते इसका निर्माण समय पर पूरा होता नजर नहीं आता।

बालोतरा. शहर के विस्तार के साथ वाहनों तादाद और आवाजाही बढऩे पर जाम की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस समस्या का निजात बायपास निर्माण है, जिसके बनते ही औद्योगिक क्षेत्र, जोधपुर रोड से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर से भी आने-जाने का रास्ता मिल जाएगा। इसको लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा, लेकिन वहां से बजट की स्वीकृति नहीं होने से मार्ग निर्माण अटक गया। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को देखते हुए नगर परिषद ने स्वयं के स्तर पर इसके प्रथम चरण का कार्य शुरू करवाया है, लेकिन लेट-लतीफी के चलते इसका निर्माण समय पर पूरा होता नजर नहीं आता।

जिले के दूसरे बड़े नगर बालोतरा में बिगड़ी यातायात व्यवस्था शहर व क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी बनी हुई है। शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए एक दशक पहले नगर के क्षत्रियों का मोर्चा से रेलवे तीसरी फाटक तक बायपास बनाया गया था। इससे शहर की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हुआ था, लेकिन लंबे समय से इस मार्ग की हालत खस्ता होने पर अधिकांश भारी वाहन शहर से होकर गुजरते हंै। एेसे में द्वितीय बायपास की जरूरत महसूस की जा रही है।
धन का अभाव बना राह में रोड़ा- शहर के दूसरे भाग में कुछ वर्ष पूर्व नगर परिषद ने जोधपुर रोड पर शनि मंदिर- गांव जेरला- रीको चतुर्थ फेज तक बायपास निर्माण का निर्णय किया। 4 किलोमीटर तक 7 मीटर चौड़ाई में प्रस्तावित बायपास के लिए करीब 2 करोड़ राशि का तकमीना बना। इसे राज्य सरकार को भेजा, लेकिन वहां से स्वीकृति नहीं आई तो मामला लम्बे समय तक अटका रहा। वहां से बजट की उम्मीद धुमिल होती देख नगरपरिषद ने चार चरणों में बायपास निर्माण का निर्णय लेते हुए प्रथम चरण के टेण्डर व कार्यदेश जारी किए। इस पर तीन-चार दिन पूर्व कार्य शुरू हुआ, लेकिन जब तक राज्य सरकार से बजट नहीं मिलता सभी चरणों का काम पूरा करने में दिक्कत आ सकती है ।

जरूरी है दूसरा बायपास- एक दशक से अधिक समय से रेल लाइन के दूसरी ओर तेजी से शहर का विकास हुआ है। इस ओर चिकित्सालय, नगर परिषद, डिस्कॉम, कृषि मण्डी, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वस्तु एवं कर विभाग सहित अन्य सरकारी कार्यालय, विद्यालय, बैंक आदि होने पर हजारों जने आवागमन करते हंै। औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई-भराई के लिए जोधपुर व अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में बायपास नहीं होने पर ये सभी वाहन शहर से होकर गुजरते हैं।
बायपास जरूरी, बजट की कमी- बायपास निर्माण जरूरी है, लेकिन निर्माण के लिए पर्याप्त बजट नगरपरिषद केपास नहीं है। उपलब्ध बजट अनुसार कार्य करवा रहे हैं। धन की उपलब्धता अनुसार शेष कार्य करवाएंगे। प्रदेश सरकार ने इसके निर्माण के लिए राशि स्वीकृत नहीं की है। - रतनलाल खत्री, सभापति नगर परिषद बालोतरा