29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी के लिए सुनसान जगह पर साधना करनी पड़ेगी… तांत्रिक ने 27 वर्षीय महिला के साथ किया बलात्कार

एक गांव में तंत्र विद्या से नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक 27 वर्षीय विवाहिता से चाकू की नोंक पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिए और बाद में बच्चों को जाने से मारने की धमकी देकर कई बार देह शोषण किया।

2 min read
Google source verification
woman raped by tantrik in barmer Rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

बाड़मेर/गुड़ामालानी @ पत्रिका। एक गांव में तंत्र विद्या से नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक 27 वर्षीय विवाहिता से चाकू की नोंक पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बना लिए और बाद में बच्चों को जाने से मारने की धमकी देकर कई बार देह शोषण किया। पीड़िता ने थाने में रेप का मामला दर्ज कर करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाते हुए जांच शुरू की। आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया कि एक साल पहले तांत्रिक चंपालाल (40) पुत्र जीवाराम निवासी रोली घर पर आया। खुद को तांत्रिक बताते हुए पीड़िता व पति को तांत्रिक विद्या के बारे मे बताते हुए जादू टोना कर के नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए उसने 20 हजार रुपए भी मांगे। पीड़िता के मना करने पर कुछ दिनों बाद फिर से आया। झांसा दिया कि एक बार तांत्रिक विद्या करवा कर देख तेरी किस्मत खुल जाएगी। तांत्रिक ने विवाहिता को बड़े-बड़े ख्वाब दिखा कर झांसे में फंसा लिया। एक लाल कपड़े में नारियल, खुद के हाथ से लिखा कागज, चावल, सिक्के व नोट बांध कर उसे घर में रखने के लिए कहा। एक माह बाद तांत्रिक के घर आने पर पीड़िता ने कहा कि नौकरी नहीं लगी है।

पीड़िता के मुताबिक तांत्रिक ने कहा कि नौकरी लगाने के लिए सुनसान जगह पर तांत्रिक विद्या करनी पड़ेगी। नौकरी लेने के लालच में तांत्रिक खुद के साथ सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने तंत्र विद्या के नाम पर विवाहिता के साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया। इस बारे में किसी को बताने पर कहा कि चाकू तंत्र विद्या से चाकू गले में चल जाएगा और खून से सन जाएगा। तांत्रिक ने डराया-धमकाया। इसके बाद चार मणिया दिए घर जाकर चारों दिशाओं में फेंकने के लिए कहा। उसके बाद भी आरोपी तांत्रिक लगातार देह शोषण करता रहा।

इस दौरान तांत्रिक ने अश्लील वीडियो भी बना लिए। वह वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर बुलाता था। ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़िता ने पति को आपबीती बताई और पति के साथ गुडामालानी पुलिस थाने पहुंच कर बलात्कार का मामला दर्ज कराया। पुलिस उपाधीक्षक शुभकरण खींची ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता के मेडिकल व बयान दर्ज करवा दिए हैं। बयानों के आधार पर आगे की करवाई की जा रही है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Story Loader