
Women taken jewels by rewarding reward
बाड़मेर. अज्ञात महिलाओं के खिलाफ इनाम का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का मामला शनिवार को कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पीडि़त श्रवण पुत्र नीम्बाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके घर पर मध्यप्रदेश की अज्ञात महिलाएं पहुंचीं। वे इनाम का झांसा देकर सोने-चांदी के आभूषण लेकर गईं और वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
और इधर...
पैर फिसलने से विवाहिता टांके में गिरी, मौत
- बुरहान का ताला का मामला
सेड़वा. पुलिस थाना सेड़वा के बुरहान का तला में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक विवाहिता अपने घर के पास बने टांके में से पानी भर रही थी, अचानक पैर फिसल कर टांके में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतका के पति रायबराम पुत्र मोहनराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी तारादेवी उम्र तीस साल, जो घर के पास बने टांके (टैंकर) से पानी भर रही थी, पैर फिसलने से अंदर गिर गई। उसे तुरंत पानी से बाहर निकाल धनाऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी और उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।
प्रदर्शन जारी, निष्पक्ष जांच की मांग
बाड़मेर. नगर परिषद में सफाईकर्मियों की भर्ती को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है। महिलाओं ने शनिवार शाम को झाड़ू के साथ प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि भर्ती की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और वाल्मीकि समाज के वंचितों को नौकरी मिले। महिलाओं ने कहा कि सोमवार को मांगों को लेकर कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करेंगी।
बरसाती पानी की निकासी को लेकर कानोड़ बंद
बायतु. बरसाती पानी के स्टेट हाईवे पर कानोड़ में भराव से हो रही परेशानियों को लेकर रविवार को गांव में बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारी ओम सोनी, शैतानसिंह ने बताया कि जल भराव की वजह से दुकानो में बैठना मुश्किल हो गया है।
इसकी वजह से स्कूली बच्चों व रामदेवरा यात्रियों को चलने में परेशानी हो रही है। व्यापार मंडल के सदस्य जोगाराम ने बताया कि जलभराव से मच्छर पैदा होने से बीमारियां फैलने की आशंका है।
ग्रामीण लम्बे समय से प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग से पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। एेसे में रविवार को कानोड़ बंद का आह्वान किया गया है। इसको व्यापारियों ने समर्थन दिया है। सम्पत राजपुरोहित ने बताया कि बन्द के दौरान प्रशासन खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
22 Jul 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
