
barmer
शहर के उत्तरलाई रोड पर बने ओवरब्रिज पर शुक्रवार शाम को युवाओं की टोली पहुंची। एनएसयूआई के बैनर तले पहुंचे युवाओं ने इस पुल का फीता काट दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर नेतृत्व कर रहे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना था कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को 'लफंगा' कहा है। जबकि वे इस घटनाक्रम से जता रहे हैं कि वे भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं।
शुक्रवार को ओवरब्रिज उद्घाटन को पहुंचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूराराम गोदारा ने अपने समर्थकों के साथ यहां फीता काटा। गुड़ बांटकर खुशी जताई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरलाई बाइपास ओवरब्रिज का विधिवित उद्घाटन नहीं हुआ है फिर भी यह शुरू हो गया है। इस कारण दो लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण उन्होंने आज विधिवत उद्घाटन कर दिया है।
भारतीय संस्कृति के अनुसार नारियल चढ़ाकर उद्घाटन किया। इसके बाद गुड़ बांटकर गुलाल उड़ाया। इस बात पर भी एेतराज किया कि मुख्यमंत्री ने दो दिन पूर्व सीकर में एक जनसभा में बेरोजगार युवाआें को लफंगा कहा। यहां के युवा लफंगे नहीं संस्कारित हैं। इस दौरान राजेन्द्र कड़वासरा, पप्पुराम गोदारा, राजू खोथ, प्रकाश गोदारा, जगदीश पूनिया, पवन गोदारा, मानवेन्द्र कड़वासरा सहित कई युवा मौजूद थे।
Published on:
20 Jan 2017 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
