28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा संवाद: स्टूडेंट्स अपना टारगेट तय करके आगे बढ़ें

युवाओं ने किया प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद

less than 1 minute read
Google source verification
युवा संवाद: स्टूडेंट्स अपना टारगेट तय करके आगे बढ़ें

युवा संवाद: स्टूडेंट्स अपना टारगेट तय करके आगे बढ़ें

बाड़मेर। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस पर बुधवार को टाउन हॉल में युवाओं को प्रेरित करने के उद्ेश्य से प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विवेकानन्द ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने युवाओं से संवाद करते कहा कि युवा अपने कौशल विकास पर विशेष ध्यान दें। कौशल युक्त व्यक्ति आगे बढ़ता है, परिस्थितियां कभी भी उसकी राह में रोड़ा नहीं बन सकती।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग परिस्थितियां होती है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अपनी रूचि के अनुसार लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढऩा चाहिए। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने युवाओं से अपना पूरा ध्यान जीवन निर्माण एवं कॅरियर पर केन्द्रित रखने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने एक सफल व्यक्ति की कामयाबी के पिछे उसका कठिन परिश्रम होता है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी सफलताओं से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है लेकिन उसे छोटी कामयाबी से सन्तुष्ट न होकर अपने उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने कहा कि जिस क्षेत्र में जाएं सेवा एवं कर्तव्य को सर्वोपरि रखें।
युवा संवाद के दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की डॉ. रूमा देवी ने ग्रामीण बालिकाओं से आह्वान किया कि घर से निकल कर अपने सपनों को उड़ान दें। वहीं डॉ. बंशीधर तातेड़ ने कहानियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान सेवा निवृत एएसपी दामोदर व्यास, आदर्श किशोर जाणी, डॉ. भरत सारण, सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ एवं सहायक आचार्य गणपतसिंह ने भी युवाओं से संवाद किया। संचालन सह आचार्य मुकेश पचौरी ने किया।