20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : मंदिर में दर्शन कर स्विमिंग पूल में कूदे बच्चे, 1 की मौत, हॉस्टल संचालक पर लापरवाही का आरोप

पुलिस के अनुसार एक हॉस्टल के 25 छात्र पिकनिक के लिए बाड़मेर से नींबड़ी माता मंदिर गए। जहां मंदिर दर्शन के बाद विद्यार्थी स्विमिंग पूल की तरफ गए और कुछ छात्र नहाने के लिए स्विमिंग पूल में उतर गए।

2 min read
Google source verification
death in swimming pool

मृतक छात्र लक्ष्मण। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बाड़मेर शहर के सदर थाना क्षेत्र में चौहटन रोड पर रविवार को नींबड़ी माता मंदिर परिसर में बने स्विमिंग पूल में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। परिजनों ने हॉस्टल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

सदर थाना पुलिस के अनुसार शहर में संचालित शारदा हॉस्टल के 25 छात्र टैक्सी में सवार होकर पिकनिक के लिए बाड़मेर से नींबड़ी माता मंदिर गए। जहां मंदिर दर्शन के बाद विद्यार्थी स्विमिंग पूल की तरफ गए और कुछ छात्र नहाने के लिए स्विमिंग पूल में उतर गए। इस दौरान जैसलमेर के फतेहगढ़ निवासी लक्ष्मण (15) पुत्र अमराराम की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया।

परिजनों का आरोप- हॉस्टल संचालक की लापरवाही

मृतक लक्ष्मण बाड़मेर में शारदा हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह 9वीं कक्षा में अध्ययनरत था। मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि हॉस्टल संचालक को मना करने के बावजूद पिकनिक पर ले गए। रिपोर्ट के आधार पर हॉस्टल संचालक किशनाराम, वार्डन हीराराम कड़वासरा, दमाराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

यह वीडियो भी देखें

30 फीट गहराई में स्विमिंग, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

मंदिर परिसर में बने स्विमिंग पूल की गहराई 30 फीट है। पानी का अधिक भराव होने पर बच्चे नहाने उतर गए और तैरना नहीं आने पर पानी में डूब गया। परिजनों ने बताया कि स्विमिंग पूल के पास कोई रैलिंग नहीं लगी है। साथ ही अन्य सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। मंदिर ट्रस्टी भी स्विमिंग पूल को लेकर अनजान रहते हैं। जानकारों का कहना है कि नींबड़ी में हर साल एक हादसा होता है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग