17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

36 लोगों के बनाए चालान, दो गिरफ्तार

यातायात पुलिस ने की कार्रवाई, कुल 9 हजार 500 रुपए के काटे चालान

2 min read
Google source verification
Action by the Badwani Traffic Police

Action by the Badwani Traffic Police


बड़वानी. यातायात पुलिस ने बगैर हेलमेट और शराब पीकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत रविवार को पुलिस ने राजघाट के पास और भवती रोड़ पर कार्रवाई की। राजघाट पर 36 लोगों के बगैर हेलमेट के चालान काटे गए। जबकि भवती रोड़ पर दो बाइक सवारों को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। यह दोनों शराब पीकर बाइक चला रहे थे। पुलिस ने चालानी कार्रवाई से कुल 9 हजार 500 रुपए एकत्र किए हैं।

बिन हेलमेट व शराबियों के उपर शुरू की मुहिम
एएसआई सदाशिव कुमरावत ने बताया कि बगैर हेलमेट और शराब पीकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। यह मुहिम फिलहाल एक माह तक चलेगी। रविवार को सुबेदार उषा सिसोदिया के नेतृत्व में एएसआई आरएस दसौंदी, एसआई सदाशिव कुमरावत, प्रधान आरक्षक अशोक भदौरिया, श्रीराम अघोरे, आरक्षक केसरसिंह और दिनेश ने राजघाट पर सुबह से ही चालानी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुल के इस तरफ खड़ी पुलिस को देखकर कई लोग बीच पुल पर ही वाहन लेकर खड़े हो गए। कई लोग तो वापस मुड कर चले गए लेकिन कई लोग काफी देर तक खड़े रहे। पुलिस ने यहां बगैर हेलमेट के आने जाने वाले बाइक सवारों को रोककर चालान बनाए।

दो को किया गिरफ्तार
एएसआई सदाशिव कुमरावत ने बताया कि इसके बाद पुलिस की टीम ने भवती रोड़ पर कार्रवाई की। यहां शराब पीकर बाइक चलाने वालों को पकड़ा गया। इस दौरान पिछोड़ी निवासी बसंत और भवानी नगर बड़वानी निवासी रामेश्वर को अत्यधिक शराबपीकर बाइक चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक माह तक मुहिम को व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़े :
पुलिस खंगाल रही आदित्य तेलंगू की कॉल डिटेल
सेंधवा. युवा मोर्चा के पूर्व शहर अध्यक्ष आदित्य तेलंग द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा पिछले 2 दिनों में 10 से अधिक परिचितों व मित्रों से पूछताछ की है। फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। शहर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण के आरोपी आदित्य तेलंगू के मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस ने बताया कि 1 मार्च के बाद से आदित्य की लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। उसका मोबाइल बंद है। जैसे ही फोन चालू होगा। लोकेशन ट्रेस करके संभावित स्थानों पर पुलिस टीम भेजी जाएगी। नगर के रामकटोरा निवासी नाबालिक युवती अपहरण के मामले में पुलिस ने युवा मोर्चा के पूर्व शहर अध्यक्ष आदित्य तेलंगू के विरुद्ध बहला फुसलाकर ले जाने व अपहरण का केस दर्ज किया है। युवती के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आदित्य की खोजबीन कर रही है।