28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंत्री का बड़ा बयानः आत्महत्या किसानों की नहीं, पूरे विश्व की समस्या है

कृषि मंत्री का बड़ा बयानः आत्महत्या किसानों की नहीं, पूरे विश्व की समस्या है

2 min read
Google source verification
controversial statement

बड़वानी। श्रम एवं कृषि राज्यमंत्री का बड़ा बयान आया है। प्रदेश में लगातार हो रही किसान आत्महत्या पर उन्होंने विवादित बयान दे डाला। पिछले छह दिनों में 6 किसानों के आत्महत्या करने पर उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या करता है तो वो ही इसका कारण जानता है न कि सरकार। मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने यह बयान दिया है। वे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

ये तो पूरे विश्व की समस्यामीडिया के बड़वानी आए प्रभारी मंत्री से जब किसानों की आत्महत्या पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाउंगा। जब मीडिया ने आत्म हत्या के कारणों के बारे में पूछा तो पाटीदार ने कहा कि किसान आत्महत्या करता है तो उसका कारण वो खुद जानता है। हालांकि पाटीदार ने बात को संभालते हुए कहा कि सिर्फ किसान ही नहीं हर वर्ग के लोग आत्महत्या करते हैं, इस विषय पर सरकार क्या कर सकती है।

पहले भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले भी कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने इंदौर में आयोजित कृषि मेले में भी विवादित बयान दिया था। पाटीदार ने किसानों की स्थिति और आत्महत्या पर कहा था कि आत्महत्‍या प्रदेश की नहीं, पूरे विश्व की समस्या है। आत्महत्या तो व्यापारी, पुलिस अधिकारी और अन्य लोग भी करते हैं। इस बयान के बाद विपक्ष ने भी काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

कमलनाथ ने भी जारी किया ट्वीट
कमलनाथ ने शुक्रवार को सुबह ट्वीट में लिखा है कि फिर एक मासूम हुई दुष्कर्म का शिकार...। विभत्स व नृशंस घटना। ऐसी घटनाओं से प्रदेश हो रहा निरंतर शर्मसार। दुष्कर्म की घटनाएं व किसानों की आत्महत्याएं प्रदेश भर में जारी। हमारे मुखिया कर्नाटक चुनाव से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में व्यस्त हैं।

https://twitter.com/OfficeOfKN/status/994790485091856384

MUST READ

AUDIO: मुख्यमंत्री के लिए इस महिला पुलिस अफसर ने बोली ऐसी बात, आडियो हुआ वायरल
बड़ी खबरः बीजेपी सरकार जल्द करेगी मंत्रिमंडल विस्तार, उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति की अटकलें तेज
Breaking: दिल्ली से लौटकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, अब मुझे जाना है मेरी कुर्सी खाली है
Big Breaking: ये दिग्गज नेता आधी रात को हुआ भाजपा में शामिल, कांग्रेस के उड़े होश
बड़ी खबरः इस दिग्गज नेता ने किया सबसे बड़ा दावा, अबकी बार 200 पार
कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की राजनीति में लांचिंग की तैयारी, लगने लगीं अटकलें