22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रफ़्तार से दौड़ती बस के पहिए निकलकर बाहर गिरे, अनियंत्रित बस से मचा हड़कंप

खंडवा बड़ौदा हाइवे पर स्कूल के सामने चलती बस का टूटा एक्सल, पिछले पहिए निकलकर हुए बाहर, एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर रूकी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bus_axle_broken_barwani.png

अनियंत्रित बस से मचा हड़कंप

बड़वानी. जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर खंडवा बड़ौदा हाइवे पर स्थित ग्राम तलून के बोरलाय रोड पर एक बस का पिछला एक्सल टूट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई. बस अनियंत्रित होते ही उसमें सवार यात्री कांप उठे. हालांकि गनीमत रही कि बस सड़क किनारे ही रूक गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जुलवानिया की ओर से बड़वानी आ रही बर्मन बस के साथ यह हादसा हुआ।

जिस जगह हादसा हुआ उसके सामने ही शासकीय स्कूल थी। साथ ही कुछ दूर आगे तेजाजी मंदिर व गांव का मुख्य स्थान था। गनीमत रही कि बस हादसे के समय कोई वहां मौजूद नहीं था, आगे.पीछे वाहन भी नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना सुबह 10 बजे की बताई गई है।

बर्मन बस क्रमांक एमपी 09 एफए 1374 का पिछला एक्सल टूट गया और अनियंत्रित हो गई-ग्रामीण मुकेश धनगर के अनुसार जुलवानिया की ओर से आ रही बर्मन बस क्रमांक एमपी 09 एफए 1374 का पिछला एक्सल टूट गया और अनियंत्रित हो गई। बस में 20 से 25 यात्री सवार थे जिनमें हड़कंप मंच गया। हालांकि किसी को कोई चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा होने से बच गया। सामने स्कूल में भी बच्चों की आवाजाही नहीं थी।

बहरहाल चलती बस के पहिए निकलने की घटना से एक बार फिर बसों के फिटनेस को लेकर सवाल उठे हैं। पूर्व में इस तरह वाहनों के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। यातायात विभाग और परिवहन विभाग जांच की कार्रवाई की खाना पूर्ति कर कर्तव्य से इतिश्री कर लेता हैं।