17 December 2025,

Wednesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को फ्री में मिलेंगे 10 से 15 किलो मूंग

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के दिमाग को तेज करने व उनकी शारीरिक कमजोरी को दूर कर पोषक तत्व प्रदान करने के उद्देश्य से मूंग का वितरण किया जा रहा है.

2 min read
Google source verification
mung1.jpg

बड़वानी. कक्षा 1 से ८ तक के बच्चों के दिमाग को तेज करने व उनकी शारीरिक कमजोरी को दूर कर पोषक तत्व प्रदान करने के उद्देश्य से मूंग का वितरण किया जा रहा है, जिसके तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 10 किलो व 5 से 8 तक की कक्षा वाले बच्चों को 15 किलो मूंग वितरित किया जाएगा।

स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए मूंग जल्द ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान (कंट्रोल) से मिला करेगा। प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी को 10 किलो और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी को 15 किलो मूंग बेग में दी जाएगी। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के कुपोषण को मिटाने के लिए शासन की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना कारगार साबित होगी। इसके तहत प्रावि व मावि के कुल 2900 से अधिक स्कूलों के 1.60 लाख बच्चों को 18 लाख 50 हजार किलो मूंग देने की योजना है।

मूंग मध्याह्न भोजन योजना के प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत उचित मूल्य दुकानों से वितरण किया जाएगा। वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। खाद्व विभाग और क्वालिटी विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दिमाग बढ़ेगा, बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि कोरोना काल के समय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में राशन वितरण नहीं किया गया था। जिसके तहत शासन स्तर पर प्राथमिक शाला के प्रति बच्चों को 10 किलो खड़ी मूंग और माध्यमिक स्तर के प्रति बच्चे को 15 किलो मूंग दी जाएगी। इससे कुपोषण का अंत होगा। इससे बच्चों की दिमागी हालत में वृद्धि होगी और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

468 दुकानों पर पहुंचा मूंग

योजना का 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शुभारंभ होना है। इस दौरान मूंग का वितरण शुरु होगा। स्कूलों के तहत आने वाली उचित मूल्य की दुकानों को चिह्नित किया है। जिले के सभी विकासखंडों में स्थित कुल 468 उचित मूल्य दुकानों पर निर्धारित मात्रा में खड़ी मूंग को पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 730 दिन बाद फिर से ट्रैक पर दौड़ेगी ये ट्रेन, 189 किलोमीटर का 40 रुपए किराया

ये निर्देश जारी किए गए हैं

-प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को टाइप ए नान वोवेन केरी बेग में मूंग का वितरण प्रति विद्यार्थी एक बेग किया जाएगा।

-प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थी को वितरण किए जाने वाले बैंग पिस्ता कलर में एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थी को पीच कलर के बैग में मूंग प्रदान किया जाएगा।

-प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मूंग का वितरण टाइप ए नान वोवेन केरी बेग में प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को 10 किलोग्राम व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को 15 किलोग्राम प्रति विद्यार्थी एक बार उचित मूल्य दुकान के माध्यम से नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

-विद्यार्थी को मूंग का वितरण निर्धारित तिथि को समारोहपूर्वक किया जाए, जिसकी तिथि विद्यार्थियों को पृथ्क को दी जाएगी