
City council election barwani 2018 counting
बड़वानी. नगरीय निकाय चुनाव में आज जनता का फैसला सामने आ जाएगा। शनिवार को दो नगर पालिका और पांच नगर परिषद के मतदान की गणना होगी। मतगणना सभी निकायों में एक साथ सुबह ९ बजे शुरू होगी। मतदान ईवीएम से होने के कारण दो घंटे में ही परिणाम सामने आ जाएंगे। मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन ने मतगणना केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल और कैमरा प्रतिबंधित किया है।साथ ही परिणाम दिखाने के लिए डिस्प्ले का भी इंतजाम किया है। मतगणना के परिणाम की प्रतियां भी उम्मीदवारों को दी जाएगी। मांग करने पर डिस्प्ले में दोबारा परिणाम भी दिखाया जाएगा।
नगरीय निकाय चुनाव में १७ जनवरी को मतदान हुआ था। इसमें ६ निकायों में अध्यक्ष पद के लिए १९ प्रत्याशियों और ११० वार्डों के लिए २७२ प्रत्याशियों के लिए लोगों ने मतदान किया था। सेंधवा में अध्यक्ष निर्विरोध चुनीं जा चुकी हैं। वहीं, सेंधवा में ११ और बड़वानी में दो वार्ड पार्षद निर्विरोध हो चुके है। अब शनिवार को प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। जहां अध्यक्ष के लिए १९ में से छह खुश किस्मत और २७२ में से ११० पार्षद जनता के मतों से तय किए जाएंगे। मतगणना के लिए शुक्रवार को कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने शहर में सभी प्रत्याशियों की बैठक ली और मतगणना के दौरान बरते जाने वाले आवश्यक निर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयोग के तहत 20 जनवरी को होने वाली मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। आयोग ने प्रत्येक मतगणना टेबिल की वीडियोग्राफी को आवश्यक बताया है। आयोग के अनुसार मतगणना हाल में आयोग से अनुमति प्राप्त वीडियोग्राफर को कार्यालयीन रिकार्डिंग के अलावा पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी और प्रकार का कैमरा या वीडियो वर्जित रहेगा।
चक्रवार परिणाम पत्रक की प्रतियां मिलेगी
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय निर्वाचन के लिए 20 जनवरी को होने वाली मतगणना के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशियों के एजेंट को डिस्पले पैनल दिखाने के निर्देश दिए हैं। मतगणना सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंटों को डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गए वोट की गिनती कर सकें, जो कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले पैनल पर प्रदर्शित होंगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता होने पर मतगणना सहायक को कंट्रोल यूनिट को इस प्रकार उठाकर रखना होगा कि डिस्प्ले पैनल न सिर्फ मतगणना का सुपरवाइजर बल्कि मतगणना टेबिल पर बैठे दूसरे मतगणना सहायक, जाली की दूसरी ओर बैठे प्रत्याशी के एजेंट को भी दिखाई दे। यदि कोई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करेगा तो मतगणना सुपरवाइजर को उसके संतोष के लिए फिर से रिजल्ट दिखाना होगा।
छठा हिस्सा नहीं मिलने पर होगी जमानत जब्त
आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा ६वें हिस्से से कम या बराबर मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जब्त कर ली जाएगी। इस राशि को उसे वापस नहीं किया जाएगा। आम बोलचाल की भाषा में इसे जमानत जब्त जाना कहते हैं। मतगणना 20 जनवरी सुबह 9 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में शुरू होगी। मतगणना के लिए निर्धारित परिसर में प्रेक्षक, रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के अलावा किसी अन्य को मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित रहेगा।
अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था
राज्य निर्वाचन आयोग ने गणना टेबलों पर अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के बैठने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इनके बैठने की व्यवस्था की प्राथमिकता प्रवर्गों के अनुसार रहेगी। पहले प्रवर्ग में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थी, दूसरे में मान्यता प्राप्त राज्यीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी व तीसरे में अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी जिन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में उसके आरक्षित चिह्न के उपयोग की अनुमति दी गई है मौजूद रहेंगे। इसके बाद के प्रवर्ग में राष्ट्रीय अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी व स्वतंत्र अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता उन मेजों के पास ही बैठेंगे जो आवंटित की है।
Published on:
20 Jan 2018 02:31 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
