
Demand for Lower Goy Project canal water released in pond
बड़वानी/राजपुर. लोअर गोई परियोजना नहर का पानी तालाब में छोडऩे को लेकर भारतीय किसान संघ का चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी थी। पांचवें दिन शुक्रवार को राजपुर एसडीएम ऋजू बाफना व व लोअर गोई परियोजना जिला अधिकारी जगदीश तोमर ने नहर का निरीक्षण किय। इस दौरान किसान एवं भाकिसं के पदाधिकारियों ने नहर के घटिया निर्माण एवं कई सालों से कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में कम बारिश हुई है। इससे तालाब भी नहीं भर पाए है, लेकिन वर्ष 2012 में स्वीकृत परियोजना लोअर गोई कि नहर से अब तक किसी भी तालाब तक पानी लाने की व्यवस्था नहीं हो पाई। एसडीएम के समक्ष किसानों ने हाथ का मुक्का मारकर नहर की सीमेंट काउंटिंग उखाड़कर बताइए कि इस प्रकार से निर्माण कर रही कंपनी घटिया काम कर रही है। इस दौरान एसडीएम ने नहर के घटिया काम को लेकर असंतोष जाहिर कर कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगाई।
बैठक में दिए थे निर्देश
जिला परियोजना अधिकारी तोमर ने कई जगह किसानों द्वारा खेत नहीं छोड़े जाने पर समस्या से अवगत कराया। इस पर योजना के तहत अधिग्रहित भूमि पर चिह्नांकित कर उसकी रिपोर्ट बैठक में देने के निर्देश एसडीएम ने दिए। किसानों द्वारा पूछे जाने पर की कब तक नहर का पानी खेतों तक पहुंचेगा। तोमर ने कहा कि डेढ़ साल के बाद ही नहर का निर्माण कार्य पूर्ण हो पाएगा। 6 दिसंबर तक तालाबों तक पानी छोड़ा जा सकेगा। ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान 2 किमी सुरंग के अंदर भी जाकर अधिकारियों एवं किसानों ने निर्माण कार्य निरीक्षण किया। पूर्व में राजपुर विधायक बाला बच्चन ने किसानों के साथ इस नहर का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया गया था। इस दौरान निर्माण कंपनी के इंजीनियर वेणु गोपाल, किसान लक्ष्मण हम्मड़, श्याम कछावा, मंशाराम पंचोले, सुनील परिहार, सोहन देवड़ा, दरियाव चौहान, मदन माली, दामा सोलंकी, मोहन कछावा मौजूद थे।
नहर का निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन है
नहर का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है। किसानों की समस्या पानी की हो रही है। 6 दिसंबर तक तालाबों में पानी छोड़े जाने की व्यवस्था की जा रही है। निर्माण कार्य ठीक हो इसके लिए लगातार निगरानी की जाएगी। किसान भी इसमें सहयोग करें।
-ऋजू बाफना, एसडीएम
Updated on:
07 Oct 2017 11:42 am
Published on:
07 Oct 2017 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
