21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर बढ़ा नर्मदा का जल स्तर, ओंकारेश्वर डैम के 7 गेट खोले

लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर नर्मदा का जल स्तर बढ़ने लगा, कई डैम से पानी छोड़ा गया...।

less than 1 minute read
Google source verification
barwani.jpg

बड़वानी। इस वर्ष नर्मदा का जलस्तर उफान पर हैं। शहर के समीप राजघाट में भी खतरे के निशान से काफी ऊपर हैं। मंगलवार को नर्मदा का बैकवाटर 137.50 मीटर पर रहा, जो पूर्ण डूब 138.60 मीटर से सिर्फ 1.10 मीटर नीचे हैं। वहीं मंगलवार को सरदार सरोवर बांध परियोजना का लेवल भी 137.90 मीटर रहा। इधर बड़वानी शहर में मंगलवार रात करीब 8.30 तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। दिनभर धूप-छांव का दौर चलता रहा। रात होते ही बादल बरस पड़े। करीब 15 मिनट तेज बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा।

इधर, ओंकारेश्वर डैम के 7 गेट खोले गए हैं, वहीं तवा डैम के गेट और बरगी डैम के गेट खोले गए हैं। दो से तीन दिनों में यहां का जल स्तर और अधिक बढ़ सकता है।

औंकारेश्वर बांध के 7 गेट खोले

इससे पहले, ओंकारेश्वर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बांध लबालब हो गए हैं। नर्मदा में जलस्तर बढ़ने पर ओंकारेश्वर बाध के 7 गेट खोले गए हैं। इन गेटों से 6 हजार क्यूमेक्स पानी प्रतिसेकंड छोड़ा जा रहा है। इसके चलते बांध के डाउनस्ट्रीम में नर्मदा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ओंकारेश्वर के सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गएहैं। उधर, निचले क्षेत्र के सभी गांवों में इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन उद्घोषणा केन्द्रों से नाविक और दुकानदारों सहित लोगों को नर्मदा किनारों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। नर्मदा नदी पर बने बरगी डैम के के कारण इंदिरा सागर बांध के लबालब हो गया हैं। नर्मदानगर में इंदिरा सागर बांध में पानी बढ़ने पर हजारों क्यूमेक्स पानी नर्मदा मे छोडा जा रहा हैं, जिससे ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलना पड़े।