18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई अलर्ट: नर्मदा जलस्तर 127.300 पहुंचा, पुराना पुल डूबा, हालात बिगड़े

मध्यप्रदेश के बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर बढऩे से हालात बिगडऩे लगे हैं। गांवों पानी घुसने लगा है, वहीं मंदिर सहित घरों में पानी घुसना शुरू हो गया।

2 min read
Google source verification
High alert: Narmada water level reached 127300 old bridge dipped

High alert: Narmada water level reached 127300 old bridge dipped

बड़वानी. सरदार सरोवर बांध अब खतरा बन गया है। यहां मंदिर सहित गांवों में पानी घुसने लगा है। गुरुवार सुबह दत्तमंदिर की सीढि़यों तक पानी पहुंच गया। प्रभावित क्षेत्रों में हाईअलर्ट घोषित किया है। यहां गांवों में विस्थापन भी नहीं हुआ है। एेसे में पानी बड़ी तबाही मचा सकता है।
गुरुवार सुबह 9 बजे से जलस्तर बढऩे लगा। एक दिन पहले 126.800 मीटर था। वहीं दूसरे दिन ये 127.300 तक पहुंच गया। जिससे बड़ा पुल डूब गया। वहीं अब हालात बिगडऩे लगे हैं। प्रशासन व एनडीआरएफ भी सर्तक हो गई है। आपको बता दें ये पहला मौका है जब बिना बारिश के नर्मदा उफान पर है। हालांकि यहां बांध का पानी छोड़ा गया है।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

24 घंटे में दो मीटर पानी बढ़ा
नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में पौन मीटर पानी राजघाट पर बढ़ा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिना भारी बारिश, बाढ़ के राजघाट पुल जलमग्न होने की कगार पर पहुंच गया है। पुल से मात्र एक फीट नीचे पानी बह रहा है। गुरुवार तक पुल डूब जाएगा। बढ़ते जलस्तर के साथ ही डूब ग्रामों से कुछ ही दूरी पर पानी पहुंच चुका है। प्रशासन ने पहले ही जिला हाईअलर्ट कर रखा है। साथ ही बुधवार को एनडीआरएफ और होमगार्ड ने राजघाट पर मोर्चा संभाला। वहीं, डूब के पहले कुछ लोगों ने राजघाट कुकरा डूब गांव को खाली कर सुरक्षित जगह रहने चले गए।

नर्मदा के नालों में बैकवॉटर से खतरा बढ़ा
राजघाट कुकरा का डूब लेवल 132 मीटर है। 127 मीटर पर राजघाट पुल डूब जाएगा। वहीं, 133 मीटर लेवल पर 102 साल पुराना दत्तात्रेय मंदिर भी पूरी तरह से डूब जाएगा। नर्मदा से लगे नालों में बैक वाटर आना शुरू हो गया है। राजघाट रोड पर कुकरा से एक किमी पहले नर्मदा में मिलने वाले नाले पर बनी पुलिया से 8 फीट नीचे पानी बह रहा है। जिस तरह से पानी बढ़ रहा है उससे जल्द ही ये पुलिया भी डूब जाएगी। जिसके बाद राजघाट जाने का एकमात्र मार्ग भी बंद हो जाएगा।

हाईअलर्ट पर प्रशासन, मॉक ड्रिल से प्रेक्टिस
नर्मदा नदी में सतत बढ़ रहे जल स्तर के मद्देनजर जिला अधिकारी को भी डूब प्रभावित ग्रामों में मॉक ड्रिल के तहत पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने बढ़ते हुए नर्मदा जल स्तर का जहां निरीक्षण किया। वहीं ग्रामीणों, नाव चालकों को समझाइश दी कि वे जल्द से जल्द डूब क्षेत्र की सीमा को छोड़ दें। इससे किसी भी स्तर से जन-धन की हानि न होने पाए। ज्ञात हो कि शाम को कुकरा में नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़कर 126.800 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से पौने चार मीटर ऊपर है। साथ ही इस जल स्तर में आगे भी वृद्धि होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

image