
jain mandir sendhawa news
सेंधवा. श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में श्री आदिनाथ जैन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा निमित्त श्री शास्वत तीर्थ शेत्रुंजय महातीर्थ के पट्ट के 108 खमासने (शाष्टांग नमस्कार) का कार्यक्रम सकल संघ की मौजूदगी और सक्रिय भागीदारी के साथ धूमधाम से सामूहिक मंत्रोचार से संपन्न हुआ।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जैन मंदिर में हुए धार्मिक अनुष्ठान
संघ सचिव सुरेश बागरेचा ने बताया कि ऐसा शास्रोक्त कहा गया है कि किसी भी जैन शाश्वत तीर्थ की यात्रा या सामूहिक वंदना करना कार्तिक सूद पूर्णिमा को हर जैन धर्मावलंबी का धार्मिक कर्तव्य है। इस दिन दर्शन वंदन एवं खमासने देने से पुण्यवाणी प्रबल होती है। खमासने के बाद पट्ट की आरती के लाभार्थी चंपालाल छोगालाल बागरेचा परिवार एवं पट्ट का मंगल दीपक एवं कार्यक्रम के बाद की प्रभावना के लाभार्थी नवींचंद चंदूलाल खोना जलगांव वालों ने लाभ लिया।
जैन समाज के लोगों ने किया सामूहिक मंत्रोच्चार
सोमवार को प्रभु की आंगी और प्रभावना का लाभ चंद्रकुमार चंपालाल बागरेचा को मिला। साथ ही रात्रि प्रभु भक्ति का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में शिवराज सुराणा, दीपक लालका, जवेरचंद जैन, धनराज लुणावत, अध्यक्ष जितेंद्र शाह, अशोक नागड़ा, सह सचिव अभय नागड़ा, यश नागड़ा, कार्तिक लोढ़ा सहित श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे।
Published on:
12 Nov 2019 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
