17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के पशु पालन मंत्री ने ओडिशा को बताया दूसरा देश

पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे, जिले के प्रभारी मंत्री पटेल

less than 1 minute read
Google source verification
mantri_31jan.png

पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल

बड़वानी. एमपी के पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने ओडिशा को दूसरा देश बता दिया. पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. पटेल दो दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे थे और यहां मीडिया से रूबरू हुए. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने ओडिशा को दूसरा देश बताया तो हर कोई हैरान रह गया.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या करने के बाद मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए प्रश्न पर बड़वानी के रहने वाले प्रदेश के पशु पालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने अज्ञानता पूर्वक जवाब देते हुए ओडिशा को दूसरा देश बता दिया। मंत्री के बयान के बाद पास खड़े अफसर और भाजपाइयों ने खूब ठहाके लगाए।

दरअसल प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं बुरहानपुर प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में अफसरों की बैठक लेने के बाद मीडिया से चर्चा की। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारकर हत्या के बाद मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रश्न किया गया तो प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि कौन से मंत्री को गोली मार दी। मीडिया ने ओडिशा का नाम लिया तो मंत्री ने कहा यह दूसरे देश की बात हम नहीं करते। यह सुनकर शहर के जनप्रतिनिधि सहित अफसर, कर्मचारी भी हंस पड़े।

मंत्री को पद से हटाए
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अजयसिंह रघुवंशी ने पशु पालन मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अखंड भारत की बात करती है, लेकिन उन्हीं के मंत्री को यह पता नहीं है कि भारत में कौन से प्रदेश है। अज्ञानी मंत्री को बैठाकर हम हमारी पीढ़ी को क्या देना चाहते हैं। ऐसे मंत्री को पद से हटाना चाहिए।