
महिला क्लर्क पर चाकू से हमला। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश के बड़वानी में जिला पंचायत दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ऑपरेटर ने महिला क्लर्क पर चाकू से हमला कर दिया। घटना गुरूवार शाम करीब 5 बजे की है। आरोपी ऑपरेटर मध्याह्न भोजन की डेटा एंट्री का काम करता है जिसने साथ में ही काम करने वाली महिला बाबू पर हमला किया है। घायल महिला बाबू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
जिला पंचायत सीईओ काजल जावला ने बताया कि जिपं की जयमाला कुमावत अनुकंपा विभाग के साथ मध्याह्न भोजन का प्रभार देखती हैं। गुरुवार को कार्यालय परिसर के द्वितीय कक्ष में संचालित मध्याह्न भोजन यूनिट में प्रभारी जयमाला और डाटा एंट्री ऑपरेटर कामा सेनानी मौजूद थे। इस दौरान पता चला कि कामा सेनानी ने जयमाला पर चाकू से हमला किया। चीख पुकार सुन अन्यकर्मी पहुंचे, लेकिन कामा वहां से चला गया था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर राउंड अप किया है। वहीं घायल महिला बाबू जयमाला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
महिला बाबू जयमाला को गर्दन व पीठ में गंभीर चोट आई है और टांके लगाए गए हैं। वहीं अगर घटना के कारणों की बात की जाए तो पता चला है कि ऑपरेटर द्वारा छुटटी का आवेदन दिया गया था जिसे प्रभारी जयमाला ने पढ़कर देखने की बात कही थी। संभवत: इसी बात से नाराज होकर ऑपरेटर ने हमला किया है। पुलिस ने डाटा ऑपरेटर कामा सेनानी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
Published on:
19 Jun 2025 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
