
Procession of Eid Miladnabi
बड़वानी. ईद मिलादुननबी पर मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गए जुलूस में देशभक्ति का रंग भी देखने को मिला। जुलूस में धार्मिक झंडों के साथ ही तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था। वहीं, बच्चों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, मादरे वतन हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखी तख्तियां भी थामी हुई थी। जुलूस में नबी की शान में बाबा ग्रुप द्वारा नात-ए-पाक की प्रस्तुति सारे रास्ते दी गई। जुलूस के बाद तकरीर का आयोजन हुआ। दोपहर में इज्तेमाई शादी में 16 जोड़ों ने निकाह कबूल किया।
शहर में जुलूस निकला
शनिवार को जश्ने ईदमिलादुन्नबी पर सुन्नत मुस्लिम जमात के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकला। शहर के पालाबाजार से निकला जुलूस देवीसिंह मार्ग, मोटीमाता चौक, एमजी रोड, रणजीत चौक, झंडा चौक, जैन मंदिर, चंचल चौराहा, कारगिल चौक होकर पुन: पालाबाजार पहुंचा। जुलूस में ट्रॉली पर मदीना शरीफ व अजमेर दरगाह की प्रतिकृति रखी गई थी। युवा-बच्चे हाथों में झंडे थाम नबी साहब की शान में नारे लगाते चल रहे थे। पालाबाजार पहुंचकर जुलूस तकरीर कार्यक्रम में तब्दील हो गया। यहां इमाम साहब द्वारा मोहम्मद साहब के जीवन वृत्त पर रोशनी डाली। सदर शौकत कुरैशी ने सभी इमाम-हाफिज, सूफी साहेबान का इस्तकबाल किया। अंत में फातेहा व सलाम पढ़ी और तबरूक वितरित किया गया। संचालन आरिफ एहमद आरिफ व मजिद शेख ने किया। वहीं पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर आभार माना।
फूलों से हुआ जगह-जगह स्वागत
जुलूस का मार्गों में जगह-जगह पुष्पहारों व इत्र फरोशी से स्वागत हुआ। चंचल चौराहे पर कांग्रेसजनों ने फूलों की बौछार कर समाजजनों को बधाई दी। इस दौरान विधायक रमेश पटेल, राजन मंडलोई, इकबाल कापडिय़ा, लक्ष्मण चौहान, अजय ठाकुर, जितेंद्र जैन, मनीष पुरोहित, विष्णु बनडे, जाकिर खान, आबिद चाचा आदि उपस्थित थे। बोहरा मोहल्ला में नपा की पूर्व एल्डरमैन मुनीरा सालीवाला द्वारा मंच से भाजपा की ओर से फूल बरसाए और चाकलेट वितरित की। मोटीमाता चौक पर जिला मुस्लिम कमेटी सदर मोहम्मद सादिक शेख, डॉ. अब्दुल रसीद पटेल, अफजल खान आदि ने स्वागत किया। सब्जी मंडी के सामने हजरत ताजुद्दीन औलिया ट्रस्ट द्वारा स्वागत कर ढाई क्ंिवटल मिठाई वितरित की गई। इस दौरान सज्जाद बाबा, पूर्व विधायक प्रेमसिंह पटेल, ओमदादा जैन, अशोक शर्मा, अब्दु अजीज मंसूरी, बंटी शर्मा, फारुख शेख आदि मौजूद थे।
6 इमामों ने संपन्न कराए निकाह
दोपहर में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मैदान में इज्तेमाई शादी का आयोजन हुआ। इसमें शहर सहित चिखल्दा, निसरपुर, मनावर, बैडिय़ा, खरगोन, सेंधवा, सिलावद के 16 जोड़ों का निकाह शहर के 6 इमामों द्वारा संपन्न कराए। जलसा कमेटी द्वारा प्रति जोड़े को कपड़े, पलंग, बिस्तर, गोदरेज सहित गृहस्थी का सामान भेंट किया। शादी आयोजन के बाद लंगर प्रारंभ हुआ। रात्रि 9 बजे तक चले आयोजन में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
स्टाल लगाकर नाश्ते का वितरण
गुलामाने ताज तामीरी कमेटी द्वारा इज्तेमाई शादी आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाकर नि:शुल्क मिर्च-पोहा तथा केक पेस्ट्री वितरित की। इस दौरान कमेटी के राजा शेख, अनिस कुरैशी, अजयसिंह ठाकुर, मजहर प्रिंस आदि उपस्थित थे। इसी तरह मैकेनिक गु्रप द्वारा नि:शुल्क चाय-पोहे का स्टॉल लगाया।
पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद
ईद मिलादुन्नबी पर पुलिस-प्रशासन खासा मुस्तैद रहा। जुलूस के दौरान तहसीलदार भागीराम वाखला, आरआई हिंदूसिंह मुवेल, टीआई बीआर वर्मा सहित पुलिस बल तैनात रहा। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व यातायात विभाग की टीम पाइंट बनाकर मुस्तैद रही।
Published on:
03 Dec 2017 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
