
Ration card copy required in RTE
बड़वानी. राशनकार्ड नहीं होने से सिर्फ राशन की दिक्कत नहीं है, बल्कि इससे अब गरीब नौनिहालों की शिक्षा पर भी अडंगा लग गया है। जिले के हजारों राशन कार्ड निरस्त होने से बच्चों के प्रवेश में दिक्कतें आने लगी है। राशन कार्ड फिर से शुरू कराने के लिए पात्रता पर्ची की जरूरत हैं। इस पात्रता पर्ची के बाद ही राशनकार्ड फिर से मिलेगा और राशनकार्ड होने के बाद ही आरटीई के तहत बच्चों का प्रवेश भी हो सकेगा। ऐसे में लोग अब पात्रता पर्ची के लिए चक्कर लगाने पर मजबूर हैं।
मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए भटक रहे हैं
राज्य सरकार के निर्देशों के बाद गरीबी रेखा के नीचे के राशन कार्ड बनवाने वाले फर्जी लोगों का पता लगाने की मुहिम शुरू हुई थी। आंकड़ों में खुद को बेहतर दिखाने के लिए नगर निकायों ने बगैर कोई पुख्ता जांच किए ही हजरों राशन कार्ड निरस्त कर दिए थे। लेकिन इन निरस्त कार्डों में कई वास्तविक गरीब लोग भी शामिल थे। ऐसे में यह गरीब पहले राशन के लिए तरसे और अब आरटीई के तहत बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए भटक रहे हैं।
यह आ रही है दिक्कत
दरअसल, आरटीई में आवेदन करने के लिए बच्चे के माता पिता को गरीबी रेखा के नीचे होना आवश्यक हैं।इसकी पुष्टि राशन गरीबी के राशन कार्ड से ही होती है। ऐसेे में आवेदन करते वक्त अन्य दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड की कॉपी लगाना भी जरूरी होता है। लेकिन जिन गरीबों के राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए गए वे अब अपने बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश दिलाने के लिए परेशान हो रहे हैं। हालांकि राशन कार्ड नहीं होने की सूरत में समग्र आईडी से काम चल सकता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में पात्रता पर्ची के लिए लोग चक्कर लगा रहे हैं।
इसलिए अटके राशन कार्ड
सरकार के निर्देश के बाद फर्जी बीपीएल लोगों को बाहर करने के लिए राशन कार्ड निरस्त किए गए थे। इस प्रक्रिया में कई गरीबों के कार्ड भी निरस्त करने के मामले सामने आए थे। अभी भी जिले में हजारों की संख्या में राशनकार्ड निरस्त हैं। इनमें कई वास्तविक गरीबों के भी कार्ड हैं। राशन कार्ड दोबारा शुरू कराने के लिए आवेदन देना होता है। आवेदन के बाद परिवार की स्थिति की जांच के बाद एसडीएम कार्यालय से पात्रता पर्ची जारी की जाती है। इस पात्रता पर्ची के जरिये ही राशनकार्ड दोबारा शुरू हो सकता है। इसके बाद इसका उपयोग बच्चों के एडमिशन के लिए भी जरूरी है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरटीआई के तहत बच्चे के प्रवेश के लिए बीपीएल राशन कार्ड, परिवार की समग्र आईडी और जाति प्रमाण पत्र दोनों जरूरी है। राशन कार्ड नहीं होने पर समग्र आईडी के जरिये भी आवेदन हो सकता है।लेकिन ज्यादातर स्कूल बगैर राशन कार्ड की कॉपी लिए आरटीई के आवेदन ही नहीं दे रहे हैं। ऑन लाइन आवेदन में भी लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
यह है स्थिति
- 3000 के लगभग बीपीएल राशन कार्ड निरस्त हैं जिले में
- 800 से ज्यादा राशन कार्ड बड़वानी
- 1000 के लगभग सेंधवा ब्लॉक में निरस्त हैं
- 1200 के करीब अन्य क्षेत्रों में बीपीएल कार्ड निरस्त हैं
वर्जन...
नपा में कोई राशन कार्ड फिलहाल पेंडिंग नहीं है। पात्रता सूची आने के बाद खाद्य विभाग अपने स्तर पर राशन कार्ड करता है। हम राशन कार्ड बनाकर दे देते हैं। पात्रता पर्ची मिलने के बाद ही बीपीएल राशनकार्ड बन सकते हैं।
- राजेंद्र मिश्रा, सीएमओ, नगर पालिका बड़वानी
Published on:
12 Apr 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
