
Rituraj spring arrives on Sunday with Vasant Panchami
ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. ऋतुराज वसंत का आगमन रविवार को वसंत पंचमी के साथ हुआ। वसंत पंचमी पर शहर वासंतिक रंग में रंगा नजर आया। विभिन्न समाजों द्वारा वसंत पंचमी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान किए गए। गायत्री शक्ति पीठ द्वारा ऋतुराज वसंत की आगवानी के साथ ही विद्या की देवी सरस्वती का भी पूजन किया गया। वहीं, श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज द्वारा बटूकों का उपनयन और युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रानीपुरा स्थित धर्मशाला में श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज का आयोजन सुबह 8 बजे से आरंभ हुआ। यहां बटूकों का यज्ञोपवित संस्कार विप्रजनों द्वारा विधि विधान से कराया गया। बटूकों के मुंडन, जनेऊ संस्कार के बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें समाज की युवतियों ने मंच पर बेबाकी से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़वानी सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए।
हजारों भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
भवती-बिजासन रोड स्थित चमत्कारी भीलट मंदिर में रविवार दोपहर प्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और बाबा के पूजन-दर्शन का लाभ लिया। इस मौके पर समिति द्वारा आकर्षक सज्जा की गई थी। समिति द्वारा शकर की नुकती सहित सब्जी-पुरी की प्रसादी की परोसगारी की।
गायत्री यज्ञ में डाली आहुतियां
शहर के पाटी नाका क्षेत्र स्थित गायत्री शक्तिपीठ में बसंत पंचती पर दिनभर धर्म-कर्म की बयार बही। इस दौरान विधि-विधान से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाए गए। ट्रस्ट के सुनील पुरोहित ने बताया कि सुबह 6 .30 से 7.30 बजे सामूहिक गायत्री मंत्र जाप हुआ। पश्चात् 7.30 से 9 बजे तक गायत्री महायज्ञ में परिजनों ने आहुतियां डाली। वहीं दोपहर में विभिन्न संस्कार संपन्न हुए। यहां नशामुक्ति के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। सायंकाल 7 बजे युग ऋषि संगीत, प्रवचन हुए और दीपयज्ञ से परिसर जगमगाया।
जाट समाज के सामूहिक विवाह में हुआ 7 जोड़ों का विवाह
बड़वानी. कृषि उपज मंडी परिसर में रविवार को वसंत पंचमी पर आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन के दौरान जाट समाज के 7 जोड़ों का विवाह हुआ। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत हुए इस आयोजन के दौरान विवाह करने वाली कन्याओं को उनके बैंक खाते में योजना अनुसार गृहस्थी सामान के लिए 48 -48 हजार रुपए तो आयोजन समिति को प्रति जोड़ा के मान से 3-3 हजार रुपए का लाभ दिया गया।
बसंत पंचमी पर आयोजित इस विवाह समारोह में धार, बड़वानी, इंदौर एवं खरगोन जिले के जाट समाज के जोड़ों ने विवाह किया। जाट समाज द्वारा आयोजित इस विवाह समारोह के दौरान जहा शासन की ओर से वर-वधु को गृहस्थी सामान के लिए 48 -48 हजार की राशि उनके बैंक खाते में दी गई वहीं आयोजन समिति एवं समाज के लोगों के द्वारा भी वर-वधू को उपहार स्वरूप बर्तन एवं नकद राशि दी गई। वहीं, जाट समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। सम्मेलन की सबसे बड़ी बात ये रही कि इस बार मंच पर समाज के वरिष्ठों और अतिथियों के स्थान पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बिठाया गया था। जबकि समाज के वरिष्ठ लोग मंच से नीचे बैठे हुए थे। सामूहिक विवाह में सभी जोड़ों का विवाह गायत्री पद्धति से कराया गया।
वसंत पंचमी मनाई गई
पलसूद. स्थानीय बालक छात्रावास में विद्यार्थियों ने वसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। छात्रावास अधीक्षक आशाराम डावर की उपस्थिति मे छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई। इस मौके पर छात्र जाहरिया डुडवे, कैलाश डावर, अंकित बरडे, रितेश डावर, रितेश जमरे, मनीष नरगांवे, विनेश खरते, विजय किराड़े आदि मौजूद थे।
सामूहिक विवाह में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
अंजड़. बसंत पंचमी पर रविवार को पाटीदार समाज का सामूहिक आदर्श विवाह समिति अंजड़ का सामूहिक नि:शुल्क विवाह सम्मेलन स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में 9 बजे से शुरू, जो 12 बजे तक चला। इसमें 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समाज के सामूहिक विवाह में वर-वधू को किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगा। वहीं आयोजन में शामिल होने वाले बारातियों पर भी संख्या को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं था। बारातियों के लिए भोजन व्यवस्था समाज के अन्नपुर्णा भवन बायपास रोड पर 11 बजे शुरू किया गया। अध्यक्ष गोविंद आवल्या, उपाध्यक्ष रणछौड़ छबाया, सचिव शिवप्रसाद चिंनिंया, कोषाध्यक्ष रणछौड़ जिराती, जिलाध्यक्ष वि_ल हजारी, शिवराम छबाया, शोभाराम मुकाती ने बताया कि 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समाज के कट्टर भैरव गु्रप के सदस्यों द्वारा वर-वधू को गैस के चूल्हे भेंट किए। वहीं महिला संगठन द्वारा पूजा थाली भेंट की गई। गायत्री परिवार द्वारा पाठ्य साहित्य भेंट किए गए।
गायत्री पद्धति से विवाह पं. गोपाल भाई ने विवाह में मंत्रोच्चार पर दुल्हा दूल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए सातों वचन लिए। समाज अंजड़ का ये 24वां सामूहिक विवाह समारोह था। समाज के लोगों ने बताया कि आयोजन का उद्वेश्य महंगाई के इस दौर में खर्चीली शादियों को रोकना है। इससे लोगों को समाज में विकास में मदद मिलेगी। अध्यक्ष गोविंद आवल्या, रणछौड़ छबाया, शोभाराम मुकाती, शिवप्रसाद चिनिंया, विठ्ठल हजारी, रणछोड जिराती, गजानंद पाटीदार, तुकाराम मालवीया, दिनेश मुकाती, मयुर साट्या, राधेश्याम फोगला, मंशाराम मनावरिया, सुरेश इच्छापुरवाला, कैलाश गाडग्या, कमल सन, अशोक डाबरिया, जगदीश हजारी, वेणीराम आवल्या, जगदीश छबाया, शिवराम छबाया, देवराम सागरिया, गजेंद्र पाटीदार आदि का सहयोग रहा। वहीं, गायत्री मंदिर में सुबह ध्यान साधना जप किया गया। यज्ञ के दौरान एक छोटी बच्ची का विद्यारंभ संस्कार भी किया गया। गायत्री परिजनों ने आनंद और उत्साह के बीच परिजनों ने यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। कर्मकांड और यज्ञ का संचालन परिव्राजक गोपाल भारद्वाज ने किया।
बसंत पंचमी पर हुआ आयोजन
निवाली. स्थानीय शासकीय कन्या उमावि में मां सरस्वती का प्रकटोत्सव मनाया। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती में पूजा अर्चना की की गई। इस मौके पर छात्राएं सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।
निवाली।
संभागीय पेंशनर मिलन समारोह संपन्न
राजपुर. बसंत पंचमी पर तहसील इकाई द्वारा संभागीय स्तरीय मिलन समारोह बालक हाईस्कूल में आयोजित किया। इसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। सबसे पहले मां सरस्वती पूजन कर बसंत पंचमी पर सभी पेंशनर शिक्षकों ने संकल्प लिया। वहीं अलीराजपुर से प्रतापसिंह सिसौदिया, खरगोन राधेश्याम जोशी, मोतीलाल गुर्जर, भीकनगांव बलवंत सिंह ठाकुर, सेंधवा से बलदेव जोशी, सेगावां रमेश तिवारी, बड़वानी से विजय, रमेश रावल, बड़वाह से संभागीय संगठन मंत्री एजे खान ने सभी साथियों को सही राह पर चलने की प्रेरणा दी। 80 वर्ष पूर्ण करने पर पेंशनरों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरके दुबे, बीओ एनके शर्मा का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। इस मौके पर तहसील इकाई डॉ. चांद खा, सचिव बीके शिवदे, कोषाध्यक्ष भगवान वर्मा, उपाध्यक्ष रामलाल लोनारे, कड़वा वाशिंदे, जीवन करील, मन्नालाल कुशवाह, गुलाबचंद वाघे, एमएल चौहान, हीरालाल कुशवाह, हुकुमचंद राठौर, भागीरथ इंगले, अरुण कानूनगो मौजूद थे। संचालन पेंशनर अध्यक्ष विजयसिंह चौहान ने किया तथा आभार डॉ. चांद खान ने माना।
Published on:
11 Feb 2019 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
