18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांटा सेट किया और ट्रैक्टर का वजन बढ़ गया 70 किलो

मंडी में आए किसानों के साथ तौलकांटा और व्यापारियों की मिलीभगत से हो रही लूट, किसानों का आरोप मनपंसद कांटे पर ही तुलवा रहे व्यापारी, मंडी कर्मचारी खामोश, मंडी कर्मचारियों ने किया मामला निपटाने का प्रयास, बात पुलिस तक पहुंची

2 min read
Google source verification
Set the fork and the weight of the tractor increased

Set the fork and the weight of the tractor increased

खबर लेखन : मनीष अरोरा
ऑनलाइन खबर : विशाल यादव
बड़वानी. गेहूं की फसल को मंडी में बेचने आए किसानों के साथ तौलकांटे पर वजन में गड़बड़ी की जा रही है। तौलकांटे को सेट कर खाली ट्रैक्टर का वजन बढ़ाकर बताया जा रहा है, जिससे बढ़े वजन की उपज की सीधे सीधे किसान को चपत लग रही है। तौलकांटे को सेट कर 60 से 70 किलो तक वजन बढ़ाया जा रहा है।किसानों ने आरोप लगाया कि तौलकांटा और व्यापारियों की मिलीभगत से किसानों के साथ लूट की जा रही है।इस पूरे खेल में मंडी कर्मचारी और अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी खामोश बैठे है। शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया।
ग्राम सजवानी के किसान पन्नालाल भूराजी काग शुक्रवार को दो ट्रैक्टर-ट्रॉली गेहूं लेकर बड़वानी मंडी आए थे।यहां माल नीलामी होने के बाद वे कसरावद रोड स्थित सोमनाथ तौलकांटे पर माल तुलवाने पहुंचे। माल सहित एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन 5850 किग्रा वजन निकला। गेहंू व्यापारी के गोदाम पर उतरवाने के बाद जब वे खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन कराने वापस तौलकांटे पर पहुंचे तो पहले वजन 3340 किग्रा आया। फिर तौलकांटे वाले ने कहा कि कांटा सेट नहीं है, दोबारा वजन करना पड़ेगा। दूसरी बार वजन करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का वजन 3410 किग्रा हो गया। इसके बाद किसान ने एक अन्य कांटे पर वजन कराया तो वजन 3340 ही निकला। जिसके बाद किसान ने अपने साथियों को तौलकांटे में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी।
मंडी सचिव ने किया मामला निपटाने का प्रयास
किसान के साथ हुई गड़बड़ी की सूचना मिलने पर भाकिसं के कार्यकर्ता और अन्य किसान भी कसरावद रोड बायपास रेवा सर्कल के पास इक_ा हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर मंडी सचिव सुमन बड़ोले और सहायक उप निरीक्षक लालू मुवादिया वहां पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। किसान अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर थाने पहुंच गए और वहां से पुलिस लेकर मंडी पहुंचे। किसानों का कहना था कि व्यापारी अपने मनपसंद तौलकांटे पर वजन करा रहे है। व्यापारियों और तौलकांटे वाले की मिलीभगत से किसानों को चपत लगाई जा रही है।मंडी पहुंचे तौलकांटा संचालक और व्यापारी की किसानों से मंडी सचिव के सामने बहस भी हुई। मंडी सचिव का कहना था कि हम इसकी जांच कराएंगे। कांटा गड़बड़ निकला तो उसे सील कराया जाएगा। इसके बाद किसानों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की।
तहसीलदार की गाड़ी तुलवाई, आया वजन में अंतर
घटना की शिकायत होने के बाद प्रशासनिक अमला भी मंडी पहुंचा। यहां डिप्टी कलेक्टर घनश्याम धनगर, नायाब तहसीलदार एचआर अस्के व अन्य अधिकारी कर्मचारी मंडी सचिव को लेकर तौलकांटे पर जांच के लिए पहुंचे। यहां डिप्टी कलेक्टर ने नायाब तहसीलदार की जीप का कांटे पर वजन कराया। इसके बाद इस जीप का अन्य कांटे पर वजन कराया गया तो 10 किलो का अंतर आया। अधिकारियों ने सोमनाथ तौलकांटे का पंचनामा बनाया। अधिकारियों का कहना था कि मामले में जांच की जा रही है।