
-व्यापारियों ने लगाया किल कोरोना के तहत घूम रहे दलों पर आरोप-मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की कलेक्टर से चर्चा
खंडवा.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य किया गया है। इसकी मानिटरिंग करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन द्वारा कई दल गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दलों के साथ घूम रहे कुछ अधिकारियों पर व्यापारियों ने अभद्रता का आरोप भी लगाया है। इस मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों व व्यापारियों ने कलेक्टर अनय द्विवेदी से चर्चा कर जानकारी दी है।
बाजार में आने वाले उपभोक्ताओं सहित दुकानदारों पर भी सोशल डिस्टेंस व मास्क नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। दुकानदार से 200 रुपए और ग्राहक से 100 रुपए का अर्थदंड वसूल किया जा रहा है। इस मामले में कुछ दुकानदारों का आरोप है कि दुकान में अकेले बैठे दुकानदार पर भी मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना किया जा रहा है। जबकि दुकान में कोई ग्राहक हो और नियम का पालन न हो तब कार्रवाई होनी चाहिए। दल के साथ घूम रहे कुछ अधिकारी प्रशासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को लेकर विशेष रूप से दुकानदारों को निशाना बना रहे हैं। इस मामले में चार अगस्त को एक दल की महिला अधिकारी के साथ व्यापारियों और चेंबर के पदाधिकारियों के बीच बहसबाजी भी हुई थी। चेंबर अध्यक्ष गुरमीतसिंघ उबेजा ने बताया कि हम भी चाहते है कि पूरे नियमों का पालन हो और कोरोना संक्रमण पर रोक लगे, लेकिन कुछ अधिकारी बिना वजह दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानदार मास्क लगाकर नहीं बैठ सकता। जब वो दुकान में अकेला हो तो मास्क हटा सकता है। इस बारे में कलेक्टर अनय द्विवेदी को पूरी जानकारी दी गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित होने पर कार्रवाई करने की बात कहने का आश्वासन दिया है।
Published on:
06 Aug 2020 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
