-गिरफ्तार आरोपी रघुवीर उर्फ रघु गुर्जर है दिवराला निवासी
-आरोपी वारदात के बाद से चल रहा था फरार,
-शाहपुरा पुलिस की कार्रवाई
शाहपुरा। जयपुर ग्रामीण की शाहपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में फरार चल रहे छठे बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रघुवीर उर्फ रघु गुर्जर अजीतगढ थाना इलाके के दिवराला स्थित ढाणी विशाल वाली का रहने वाला है। इस फायरिंग के मामले में पांच आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
थाना प्रभारी शाहपुरा विजेंद्र सिंह ने बताया कि सात फरवरी को आपसी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने बिदारा निवासी रामजीलाल गुर्जर के मकान पर दिन दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। इससे इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई थी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। फायरिंग में मकान की रैलिंग पर लगे शीशे टूट गए थे। दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश में सीआई विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई अशोक कुमार मीणा, हेड कांस्टेबल निहाल सिंह, कांस्टेबल राकेश, सूरजमल, हरलाल, ओमप्रकाश की टीम गठित की। गठित टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
ये हो चुके पूर्व में गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गठित टीम ने इससे पहले अशोक, पवन कुमार , सुरेंद्र सराधना, श्रीराम सैनी व बल्लू बालास को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी रघुवीर उर्फ रघु गुर्जर फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी रघुवीर उर्फ रघु को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मकान पर की थी फायरिंग
उल्लेखनीय है कि आपसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने यहां शाहपुरा के बिदारा गांव में एक मकान पर दिन दहाड़े फायरिंग की थी। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।