
घटिया निर्माण सामग्री का आरोप
विराटनगर। पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पापड़ा में जलदाय विभाग की ओर से करवाए जा रहे पंप हाउस निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग लेने का आरोप लगाने लगाते हुए ग्रामीणों ने उप सरपंच के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाए एवं एसडीएम राजवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
उप सरपंच बाबूलाल सराधना के नेतृत्व में विरोध कर रहे वार्डपंच रामजीलाल, जयराम, हंसराज ने बताया कि ग्राम पंचायत पापड़ा मुख्यालय पर जलदाय विभाग की ओर से पंप हाउस का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें चारदीवारी एवं कमरे का निर्माण कार्य जारी है।
जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
निर्माण कार्य में ठेकादार मनमर्जी करते हुए घटिया किस्म की बजरी, ईंट एवं अन्य निर्माण सामग्री उपयोग कर रहा है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने उप सरपंच के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्र्रवाई की मांग की। इस मौके पर वार्ड पंच किरण देवी, मीना देवी, चांद देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
Published on:
22 Dec 2020 11:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
