18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजिए व गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ा निर्णय

बगरू पुलिस थाने में सीएलजी व शांति समिति की बैठक में सर्वानुमति से ताजिये और गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा नहीं निकालने का लिया निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
ताजिए व गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ा निर्णय

ताजिए व गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ा निर्णय

बगरू। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष ना तो ताजिये निकाले जाएंगे और ना ही गणेश चतुर्थी चल समारोह निकलेंगे। कस्बे के पुलिस थाना परिसर में सोमवार देर शाम को गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के त्यौहार को लेकर वैशालीनगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों तथा शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

सामूहिक-धार्मिक आयोजन पर पाबंदी
थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि बैठक में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार ३१ अगस्त तक किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, जूलुस, झांकियां, सभाएं व अन्य सामूहिक कार्यक्रमों पर पांबदी की गई है। आने वाले गणेश चतुर्थी, मोहर्रम, तेजादशमी व रामदेव जयंती पर घरों में रहकर त्यौहार मनाने की बात कही व सोशल डिस्टेसिंग की पालना कर साधारण रूप से ही शांतीपूर्वक व भाईचारे से त्यौहार मनाने के निर्देश दिए गए।

यह रहे उपस्थित
विशेषतोर से उपस्थित लाइसेन्सधारी ताजियादारों को पांबद किया गया है कि इस बार ताजिए नहीं निकाले जाएंगे, वही उपस्थित शिव शक्ति मंडल सेवा समिति के अमित व्यास, सत्यनारायण सैन व नितेश छीपा द्वारा गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा को सर्वसम्मती से स्थगित किया गया है। कस्बे की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान हाजी शब्बीर अली, मोईनुददीन, नितिन भारद्वाज, रामबाबू छीपा, शकील, इस्लामुद्दीन, दौलतराम कुमावत व सुनील पाटनी आदि उपस्थित रहे।
ॉॉ