16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fiery Pest Control-किसानों को फड़का कीट नियंत्रण के लिए बड़ी राहत

किसानों को अनुदान पर मिलेगी फड़का कीट नियंत्रण की दवा, सरकार ने जारी किए वितरण के दिशा निर्देश

2 min read
Google source verification
Fiery Pest Control-किसानों को फड़का कीट नियंत्रण के लिए बड़ी राहत

Fiery Pest Control-किसानों को फड़का कीट नियंत्रण के लिए बड़ी राहत

राड़ावास। प्रदेश भर के किसानों को बाजरा फसल में लगे फड़का कीट का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर राज्य सरकार की ओर से अनुदान राशि पर दवा वितरण को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। किसान को मौके पर दवा की पूरी कीमत देनी होगी, जिसमें अधिकतम 500 रुपए व लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा, सहकारी समितियों पर किसानों को क्लोरोफाइड 50 प्रतिशत 480 एमएल व डेल्उामैथरीन 625 एमएल प्रति हैक्टेयर स्प्रै करना होगा।
कृषि उपनिदेशक विस्तार डॉ. बीआर कड़वा व सहायक कृषि निदेशक शाहपुरा सरदारमल यादव ने बताया कि फड़का कीट नियंत्रण को लेकर किसानों को अनुदान राशि पर दिए जाने वाली दवा ग्राम सेवा सहकारी समिति केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी, जिसके लिए किसान को जमीन की जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या देनी होगी। प्रत्येक किसान को अनुदान पर दो हेक्टेयर की दवा दी जाएगी।

दौरा कर लिया फड़का कीट का जायजा
किसान को मौके पर दवा की पूरी कीमत देनी होगी, जिसमें अधिकतम 500 रुपए व लागत का 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा, सहकारी समितियों पर किसानों को क्लोरोफाइड 50 प्रतिशत 480 एमएल व डेल्उामैथरीन 625एमएल प्रति हैक्टेयर स्प्रै करना होगा। इससे पूर्व उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ. बीआर कड़वा सहित अधिकारियों ने गुरुवार देर सायं अमरसरवाटी क्षेत्र सहित अन्य जगहों का दौरा कर फड़का कीट का जायजा लिया। इस दौरान कृषि अधिकारी बाबूलाल यादव सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

अनुदानित पर कीटनाशक वितरण शनिवार से शुरू
पंचायत समिति पावटा के कृषकों को बाजरा फसल में तना छेदक फड़का एवं सफेद लट का प्रकोप होने पर किसानों की इस रोग के कीटों के लिए विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदानित दरों पर कीटनाशकों को वितरण शनिवार से शुरू किया जाएगा। ब्लॉक सहायक कृषि अधिकारी ओम भारती सिसोदिया ने देते हुए बताया कि क्लोरो पायरी फोर्स 50 सीसी डेल्टामथ्रीन 2.8त्न उपलब्ध करवाई गई है एक कृषक को अधिकतम 2 हेक्टर तक अनुदान देय है। इसके लिए कृषक जमीन की जमाबंदी आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो प्रति साथ लेकर संबंधित कृषि पर्यवेक्षक से आवेदन कर ग्राम सेवा सहकारी समिति पावटा से प्राप्त कर सकता है।