27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण थमने पर फिर शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक

एसडीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को विभागों से संबंधित आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
कोरोना संक्रमण थमने पर फिर शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक

कोरोना संक्रमण थमने पर फिर शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक


शाहपुरा। कोरोना काल के बाद अब ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक फिर से शुरू हो गई है। कस्बे के उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम मनमोहन मीणा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली। इस दौरान एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को विभागों से संबंधित आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

साथ ही विकास अधिकारी व ईओ नगरपालिका को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेंशनर्स का सत्यापन एक सप्ताह में आवश्यक रूप से पूर्ण कराने, ऑपरेशन संबल अभियान की पालना सुनिश्चित करने, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि आमजन की कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। यदि शिकायत उच्च स्तर से निस्तारण योग्य है तो उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण किया जाए। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली वीडिया कांफें्रस में संबंधित अधिकारी, कार्मिक को ही उपस्थित होने के भी निर्देश दिए।

बैठक में ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में गाइड लाइन के चलते ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक भी बंद हो गई थी। अब कोरोना संक्रमण थमने के बाद सरकार की ओर से छूट मिलने पर विभिन्न गतिविधियां शुरू होने के साथ ही बैठकें भी शुरू हो गई है।

आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण के निर्देश

बैठक में तहसील, नगरपालिका, पंचायत समिति, नगरपालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि अब नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक आयोजित होगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का तय समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेंशनर्स का सत्यापन एक सप्ताह में आवश्यक रूप से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।