31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड गपशप-करंट अफेयर्स के बाद हक से सिंगल लॉन्च करेगा वेबसीरीज

क्रिकेट, समाचार से लेकर बॉलीवुड गपशप और करंट अफेयर्स तक हर चीज़ पर मजाकिया अंदाज़ के लिए लोग सोशल मीडिया पर सर्च करते रहते हैं। हक से सिंगल अब यूट्यूब पर ओरिजिनल सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस शो में प्रैंक सीरीज़ भी है।

less than 1 minute read
Google source verification

While quarantine a women watching live streaming by application on smartphone

जयपुर। आज डिजिटल युग में इंटरनेट लोगों की आदत सी बन गई है। कई लोग सुबह की शुरुआत सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हुए स्क्रॉल करते हैं और अक्सर दिन का अंत भी उसी के साथ करते हैं। सोशल मीडिया पर मीम पेज हक से सिंगल के हाल ही 1.5 मिलियन से अधिक यूजर्स हुए हैं। क्रिकेट, समाचार से लेकर बॉलीवुड गपशप और करंट अफेयर्स तक हर चीज़ पर मजाकिया अंदाज़ के लिए लोग सर्च करते रहते हैं।

अब यह यूट्यूब पर एक ओरिजिनल सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस शो में एक प्रैंक सीरीज़ भी है, जिसका उद्देश्य हास्य को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है, पेज के खास व्यंग्य को सहज, अनस्क्रिप्टेड पलों के साथ जोड़ना है, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा। इसके संस्थापक कहते हैं कि हक से सिंगल अपनी मूल सीरीज़ के साथ यूट्यूब पर डिजिटल मनोरंजन परिदृश्य और भी दिलचस्प होने वाला है।