
While quarantine a women watching live streaming by application on smartphone
जयपुर। आज डिजिटल युग में इंटरनेट लोगों की आदत सी बन गई है। कई लोग सुबह की शुरुआत सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हुए स्क्रॉल करते हैं और अक्सर दिन का अंत भी उसी के साथ करते हैं। सोशल मीडिया पर मीम पेज हक से सिंगल के हाल ही 1.5 मिलियन से अधिक यूजर्स हुए हैं। क्रिकेट, समाचार से लेकर बॉलीवुड गपशप और करंट अफेयर्स तक हर चीज़ पर मजाकिया अंदाज़ के लिए लोग सर्च करते रहते हैं।
अब यह यूट्यूब पर एक ओरिजिनल सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस शो में एक प्रैंक सीरीज़ भी है, जिसका उद्देश्य हास्य को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है, पेज के खास व्यंग्य को सहज, अनस्क्रिप्टेड पलों के साथ जोड़ना है, जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगा। इसके संस्थापक कहते हैं कि हक से सिंगल अपनी मूल सीरीज़ के साथ यूट्यूब पर डिजिटल मनोरंजन परिदृश्य और भी दिलचस्प होने वाला है।
Published on:
20 Sept 2024 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
